रैगिंग के एक मामले में उदय प्रताप स्वायत्तशासी कॉलेज ने नौ छात्रों को नोटिस जारी किया है। इन छात्रों के खिलाफ बीकॉम के एक छात्र ने एंटी रैगिंग हेल्पलाइन के जरिये शिकायत दर्ज करवाई थी। मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन में हडकंप की स्थिति है। पहली नजर में दोषी पाए जाने के बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी नौ छात्रों को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

सूत्रों के अनुसार छात्र ने रैंगिंग की शिकायत पहले कॉलेज प्रशासन से की थी। पीड़ित छात्र ने छात्रावास के कुछ छात्रों पर भी आरोप लगाया था। लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके पहले भी कई दफा रैंगिंग की घटनाएं कॉलेज में घट चुकी है। कॉलेज प्राचार्य डॉ एसएन सिंह ने शुक्रवार मीडिया को बताया कि मामला गंभीर है। इसकी जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी ओर एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाने के बाद पीड़ित छात्र घबराया हुआ है। हालांकि कॉलेज प्रशासन का दावा है की पीड़ित छात्र को पूरी तरह से सुरक्षा दी जा रही है। कॉलेज के सुरक्षा के दावों के बावजूद छात्र इतना घबराया हुआ है कि रैगिंग की घटना को खारिज कर रहा है।

रैगिंग के आरोप में जिन छात्रों को नोटिस दिया गया है उनमें बीकॉम द्वितीय खंड के शशिभूषण सिंह, गगन सिंह, बीकॉम तृतीय खंड के रीतेश कुमार सिंह, बीए द्वितीय खंड के हिमांशु सिंह व पंकज कुमार सिंह, बीए तृतीय खंड के विनीत सिंह, हिमांशु सिंह, सचिन कुमार सिंह व मृत्युंजय तिवारी के नाम शामिल है।