मैदान पर बल्लेबाजों को अपनी घूमती गेंदों पर नचाने वाले स्पिनर आर. अश्विन अब राजनीति में भी गुगली डाल रहे हैं। स्टार स्पिनर अश्विन ने ट्विट कर तमिलनाडु में एआईएडीएमके की जनरल सेक्रेटरी शशिकला नटराजन पर संकेतों में कटाक्ष किया है। दरअसल तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायकों ने रविवार को पार्टी महासचिव वी.के.शशिकला को विधायक दल का नेता चुन लिया, जिसके बाद उनका राज्य की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। राज्य के गवर्नर ने ओ पन्नीरसेल्वम का इस्तीफा भी मंजूर कर लिया है। इसी को लेकर अश्विन ने ट्विट कर कहा कि तमिलनाडु में युवाओं के लिए जल्द ही 234 नौकरियां आने वाली हैं। अश्विन का इशारा तमिलनाडु विधानसभा पर था, जिसमें 234 सीटें हैं। शशिकला ने इससे पहले कोई विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है और उन्हें जयललिता की करीबी के तौर पर ही देखा जाता रहा है।

आपको बता दें कि तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता का सोमवार (5 दिसंबर) को रात 11.30 बजे निधन हो गया था। इसके बाद शशिकला को पार्टी का महासचिव बनाया गया था। रविवार को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शशिकला (59) ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा था कि मौजूदा मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने उनसे सरकार का नेतृत्व करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पन्नीरसेल्वम ने ही उनसे पहले एआईएडीएमके प्रमुख बनने का आग्रह किया था। जयललिता के दिसंबर में निधन के बाद पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद संभाला था। शशिकला ने स्पष्ट किया कि तमिलनाडु सरकार जयललिता के पद्चिह्नों पर चलेगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने एआईएडीएमके विधायकों की बैठक में शशिकला का नाम प्रस्तावित किया और विधायकों ने शशिकला के चुनाव का फैसला एकमत से लिया। वह थेवर समुदाय से हैं, जिसकी पार्टी में अच्छी पकड़ है।

जयललिता की करीबी होने के बावजूद शशिकला सार्वजनिक जीवन में कम ही सक्रिय रहीं, लेकिन वह पार्टी के मामलों में सक्रिय रहीं। चेन्नई से लगभग 330 किलोमीटर दूर तिरुतूरैपुंडी में 1957 में जन्मी शशिकला का तमिलनाडु सरकार में जनसंपर्क अधिकारी रहे एम.नटराजन से विवाह हुआ।