अब बदमाश जानवर भी जेल से नहीं बच पाएंगे। जी हां, जर्मनी में एक महिला की शिकायत पर गिलहरी को जेल में डाल दिया गया है। यह घटना पश्चिम जर्मनी में स्थित बोट्रप शहर की है।
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के पास पहुंची शिकायत में महिला का कहना था कि एक गिलहरी काफी देर से उसके पीछे पड़ी है। बहुत कोशिश के बाद भी जब महिला उसे नहीं भगा पाई तो उसने पुलिस को फोन मिलाया।
एक पुलिस अफसर तुरंत मौके पर पहुंचा और गिलहरी को पकड़कर अपने साथ थाने ले गया। गिलहरी को ‘हिरासत’ में ले लिया गया है।
ख़बर है कि पुलिस ने जिस वीडियो को सोशल मीडिया में जारी किया है शहद खिलाते हुए, इसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। पुलिस के अनुसार ठीक हो जाने पर गिलहरी को बचाव केंद्र भेज दिया जाएगा।