1 करोड़ 80 लाख टि्वटर फॉलोअर्स रखने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के लिए उस वक्‍त शर्मिंदगी की स्‍थ‍िति पैदा हो गई, जब उन्‍होंने अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति अशरफ घानी को गलत तारीख पर जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दे दीं। नरेंद्र मोदी ने 12 फरवरी को टि्वटर पर घानी के लिए लंबी आयु और अच्‍छी सेहत की कामना की। घानी ने उनको शुक्रिया कहा, लेकिन साथ में यह भी बताया कि उनका जन्‍मदिन 19 मई को होता है।

टि्वटर यूजर्स ने यूं दी प्रतिक्रिया
इस वाकये पर टि्वटर यूजर्स ने जमकर चुटकी ली। कुछ यूजर्स ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा आगे की सोचते हैं तो किसी ने पीएम से पूछा कि इस गलती के लिए किसकी नौकरी जाने वाली है। हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस चूक के लिए गूगल को जिम्‍मेदार ठहराया क्‍योंकि सर्च करने पर गूगल घानी का जन्‍मदिन 12 फरवरी को ही बताता है।