दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आज हो रहे मतदान के बीच आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने का भरोसा जताते हुए कहा कि सच की जीत होगी।

केजरीवाल ने बी के दत्त कॉलोनी में अपना मत डालने के बाद ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘ मुझे विश्वास है कि ‘आप’ दिल्ली में चुनाव जीतेगी और सरकार बनाएगी।’’

केजरीवाल एक बार फिर प्रतिष्ठित नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं जहां उन्होंने 2013 के विधानसभा चुनाव में 22000 के बड़े अंतर से तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को करारी शिकस्त दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि सच्चाई की जीत होगी, लोगों की जीत होगी। लोग इस बार भ्रष्टाचार और महंगाई से छुटकारा पाने के लिए मतदान करेंगे।’’

भाजपा की नूपुर शर्मा और कांग्रेस की किरण वालिया नयी दिल्ली सीट से चुनाव मैदान में हैं। केजरीवाल ने लोगों से आगे आकर वोट करने की अपील करते हुए कहा, ‘‘वोट करना महत्वपूर्ण है। हर किसी को ईश्वर को याद करना चाहिए और मतदान करना चाहिए।’’

इससे पहले केजरीवाल ने ट्वीट किया था, ‘‘स्नान करें और प्रार्थना करते हुए मतदान के लिए निकलें। आप अवश्य जीतेंगे।’’
मतदान करने के बाद आप प्रमुख ने मतदान कर्मियों के साथ फोटो खिंचवाईं और उनमें से कुछ ने उनके साथ ‘‘सेल्फी’’ भी खींची।

मतदान केंद्रों के बाहर मीडियाकर्मियों के बीच धक्कामुक्की हो रही थी, ऐसे में केजरीवाल को पिछले दरवाजे से मतदान केंद्र के बाहर लाया गया।

पिछले 16 वर्षों से दिल्ली की सत्ता हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही भाजपा ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झौंक दी थी। इस दौरान करीब 120 सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा गया और अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, रवि शंकर प्रसाद, उमा भारती, धर्मेंद्र प्रधान एवं एम वेंकैया नायडू समेत कई केंद्रीय नेताओं को प्रचार मुहिम में शामिल करके जीत के लिए पूरा जोर लगा दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चार रैलियों में मुख्य रूप से ‘आप’ पर निशाना साधा और लोगों से अपील की कि वे दिल्ली को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए भाजपा को एक अवसर दें।

आप को इन चुनावों में जीत का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। चुनाव पूर्व कई सर्वेक्षणों ने आप को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात की है।