आईसीसी ने पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह को पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण रविवार को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया। आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान के गेंदबाज यासिर शाह को आईसीसी के डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।’’
यासिर का 13 नवंबर को प्रतियोगिता के दौरान नमूने लेकर परीक्षण किया गया था। उनके नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ क्लोरटालिडोन पाया गया जो कि वाडा की प्रतिबंधित सूची के तत्वों में सेक्शन पांच में शामिल है।’’ जिस दिन परीक्षण किया गया, पाकिस्तान ने उस दिन अबुधाबी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था। आईसीसी ने कहा, ‘‘आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के अनुरूप अनुशासनात्मक प्रक्रिया का परिणाम लंबित रहने तक यासिर को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।’’ 29 साल के शाह ने 12 टेस्ट मैचों में 76 विकेट, जबकि 15 वनडे में 18 विकेट लिए हैं।