माइक्रोमैक्स कंपनी ने 3,999 रुपए में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैला पर आधारित स्मार्टफोन Canvas Spark 2 Plus लॉन्च किया है। फोन 22 अप्रैल से केवल ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैडील पर ही उपल्बध होगा। पिछले सप्ताह Canvas 6 और Canvas 6 Pro लॉन्च करते हुए कंपनी ने Canvas Spark 2 Plus का प्रदर्शन किया था और कहा था कि आने वाले कुछ दिनों में इसे भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि यह फोन पहली बार स्मार्टफोन यूज कर रहे यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। इस फोन की खास बात इतनी कम कीमत में इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Android 6.0 Marshmallow है। यह फोन मेटालिक ग्रे, कॉपर गोल्ड, शैम्पेन गोल्ड कलर में उपलब्ध है।
Read Also: कॉलेज स्टूडेंट ने स्नैपडील से 68 रुपये में खरीद लिया 29 हजार का iPhone 5S Gold
पांच इंच की FWVGA स्क्रीन वाले Micromax Canvas Spark 2 Plus का प्रोसेसर1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर है। एक जीबी रैम और आठ जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ यह फोन थ्री जी स्पोर्ट करता है। इसकी मैमोरी माइक्रा एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इसका रियर कैमरा फ्लैश के साथ पांच मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा दो मेगापिक्सल का है। इसकी बैटरी 2000mAh की है। यह फोन GPRS/EDGE, 3G, Bluetooth, Wi-Fi, and Micro-USB को सपोर्ट करता है। फोन में 10 रीजनल भाषाएं पहले से इंस्टॉल होंगी, जिसके जरिए से यूजर्स अपने पसंद की भाषा में चेट कर सकते हैं।
Read Also: HTC-10 तीस मिनट में हो जाता है 50% प्रतिशत चार्ज, 27 घंटे चलती है बैटरी