भारत के अनुभवी पहलवान मौसम खत्री रविवार (8 मई) को यहां रियो खेलों की अंतिम क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में ओलंपिक कोटा हासिल करने से मामूली अंतर से चूक गए जबकि पुरुष फ्रीस्टाइल में टीम के उनके अन्य साथियों ने भी निराश किया। रविवार (8 मई) को प्रतियोगिता के अंतिम दिन कोई भारतीय कोटा हासिल नहीं कर पाया। शनिवार (7 मई) को विनेश फोगाट (48 किग्रा) और साक्षी मलिक (58 किग्रा) ने महिला वर्ग में भारत को कोटा दिलाए थे। यहां चल रही दूसरी विश्व ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता रियो खेलों के लिए अंतिम क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है। टूर्नामेंट के जरिए प्रत्येक वजन वर्ग से शीर्ष दो पहलवान ओलंपिक में जगह बनाएंगे। रियो ओलंपिक में खेल के तीनों प्रारूपों में छह पहलवान भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

खत्री 97 किग्रा फ्रीस्टाइल भार वर्ग में ओलंपिक में जगह बनाने से सिर्फ एक जीत दूर थे लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें मंगोलिया के खुदेरबुल्गा दोरखंड के खिलाफ 6-8 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे उनकी रियो के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद टूट गई। यह अनुभवी पहलवान अब कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेगा। खत्री ने इससे पहले शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री क्वार्टर में निकोलस पापाओइकनोमो को 10-0 से हराया जबकि क्वार्टर फाइनल में जर्मनी के एरिक स्वेन थिएले को 8-4 से शिकस्त दी थी।

दूसरी तरफ 125 किग्रा वर्ग में हितेंदर को क्वालीफिकेशन राउंड में ही ओलेक्सांद्र खोतसियानवस्की के खिलाफ 2-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन उक्रेन के इस पहलवान के फाइनल में जगह बनाने के कारण उन्हें रेपेशेच में चुनौती पेश करने का मौका मिलेगा। एक अन्य भारतीय गोपाल यादव को 86 किग्रा के क्वालीफिकेशन राउंड में लातविया के अरमांड्स जविरबुलिस के खिलाफ 4-5 से हार का सामना करना पड़ा।