जंगल में अपने बेटे को सजा के तौर पर छोड़ने वाले जापानी मां-बाप अब अपनी गलती पर पछता रहे हैं। बच्चा जंगली भालुओं से भरे जंगल में कहीं खो गया है, उसकी तलाश के लिए बड़ी संख्‍या में बचाव कर्मी लगाए गए हैं। जापान में इस बच्‍चे के सकुशल वापस लौटने की दुआएं मांगी जा रही हैं।

बच्‍चे के माता-पिता ने पहले पुलिस को बताया कि शनिवार को वह जंगली सब्जियों के लिए हाइकिंग कर रहे थे, तभी उनका बच्‍चा कहीं खो गया। बाद में उन्‍होंने कबूल किया कि उन्‍होंने बच्‍चे को सजा देने के लिए जंगल में छोड़ दिया। बच्‍चे का नाम यमातो टानूका है और वह जंगली भालुओं से भरे जापान के मुख्‍य उत्‍तरी द्वीप होक्‍काइडो के पहाड़ों में कहीं खा गया है।

Read more: चिड़ि‍याघर के बाड़े में गिरा चार साल का बच्‍चा, 10 मिनट तक पानी में घसीटता रहा गोरिल्‍ला

पुलिस के मुताबिक, यमातो, उसकी बड़ी बहन और दोनों के माता-पिता शनिवार को जंगल के नजदीक एक पार्क में आए थे। लेकिन जब बच्‍चे ने कारों और लोगों पर पत्‍थर फेंके तो वह नाराज हो गए। घर लौटते वक्‍त, उन्‍होंने यमातो को कार से उतार दिया और जंगल में अकेला छोड़ दिया। उसके बाद आधा किलोमीटर आगे चले गए।

वह तुरंत वापस उसी जगह पर लौटे, लेकिन बच्‍चा वहां नहीं था। बच्‍चे की तलाश में 180 राहतकर्मी और पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। स्निफर डॉग्‍स और घोड़ों की मदद से घने जंगलों में उसकी तलाश की जा रही है।

Read more: VIRAL VIDEO: सड़क पर भिड़े दो कुत्तों ने तोड़ी दुश्मनी की सारी हदें, स्प्रे,लात,डंडे खाकर भी नहीं हुए अलग

इस घटना पर जापानी लोगों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है, सभी बच्‍चे के मां-बाप की इस हरकत को कोस रहे हैं।