कानपुर के गोविंदनगर इलाके से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी बीवी को ही दांव पर लगा दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब पी‍ड़ि‍त महिला के पति के साथ जुआ खेलने वालों ने उसे परेशान करना शुरू किया। जिसके बाद उसने पुलिस को इस बात की जानकारी दी।

Times of India की खबर के अनुसार, कानपुर के गोविंदनगर एरिया की इस घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल अारोपी पति फरार है। पुलिस ने कहा कि अपनी सारी सम्‍पत्ति शेयर मार्केट में गंवाने के बाद इस व्‍यक्ति ने आईपीएल पर सट्टा लगाते हुए अपनी बीवी को ही दांव पर लगा दिया और हार गया।

गोविन्‍दगर के एसएचओ अजय प्रकाश श्रीवास्‍तव के मुताबिक, महिला ने बताया है कि उसका पति उसके साथ अक्‍सर मारपीट करता था। उसने महिला से 7 लाख रुपयों की भी मांग की थी। हाल ही में जुए में हारने के बाद उसके पति के दोस्‍त घर के चक्‍कर लगाने लगे और फोन पर परेशान करने लगे। परेशानी भांपकर महिला ने अपने पति के खिलाफ शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस के मुताबिक यह उनके लिए भी चौंकाने वाला मामला है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस महिला के आरोपों की जांच कर रही है।