शीर्ष वरीयता प्राप्त एग्निस्का रदवांस्का और ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन एंजेलिक केरबर मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हो गई। पोलैंड की रदवांस्का को सेरेना विलियम्स की अनुपस्थिति में यहां शीर्ष वरीयता दी गई थी लेकिन स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा ने उन्हें पहले दौर में ही 6-4, 6-7, 6-3 से बाहर का रास्ता दिखा दिया। दूसरी वरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी केरबर को चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रीकोवा ने 6-4, 6-2 से पराजित किया।

इस बीच विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ने ब्रिटेन की लौरा रोबसन को 6-4, 6-2 से हराकर अपना अजेय अभियान 15 मैचों तक पहुंचा दिया। उन्होंने इससे पहले इंडियन वेल्स और मियामी में खिताब जीता था। अजारेंका को क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैंपियन और पांचवी वरीय पेट्रा क्विटोवा से भिड़ना पड़ सकता है। चेक गणराज्य की इस खिलाड़ी ने पहले दौर में लारा अरबारेना को 6-3, 6-2 से हराया।

यूएस ओपन की फाइनलिस्ट राबर्टा विन्सी मोंटेग्रो की डेनका कोविनिच से सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हारकर बाहर हो गई। जर्मनी की लौरा सीगमंड ने नौवीं वरीयता प्राप्त स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को 6-0, 3-6, 6-3 से उलटफेर का शिकार बनाया। आठवीं वरीय कार्ला सुआरेज नवारो ने एक सेट से पिछड़ने के बाद हंगरी की टिमिया बाबोस को 3-6, 6-2, 6-3 से पराजित किया।

अन्ना इवानोविच ने भी तीसरे सेट तक चले मुकाबले में कैटरीना सिनियाकोवा को 6-3, 3-6, 6-4 से जबकि छठी वरीय सिमोना हालेप ने जापान की मिसाकी दोइ को 6-0, 6-3 से हराया।