भारत अंडर-19 व्ल्र्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में तीन बार के चैंपियन भारत ने श्रीलंका को 97 रन से मात दी। जीत के लिए मिले 268 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 42.4 ओवर में 170 रन पर सिमट गई। भारत अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय रहा है। फाइनल में उसका सामना बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज मैच के विजेता से होगा। भारत पांचवी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। अनमोलप्रीत सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
268 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंकन टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। पहले ही ओवर में अविष्का फर्नांडो को अवेश खान ने चलता कर दिया। कुछ देर बाद ही कविन बंडारा भी रन आउट हो गए। कामिंडु मेडिंस और शामू असन ने चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़ पारी को संभालने को प्रयास किया। लेकिन मयंक डागर ने मेंडिस(39) को आउट कर श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
इससे पहले श्रीलंका अंडर-19 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही। दोनों आेपनर ईशान किशन(7) और रिषभ पंत (14) रन बनाकर पवैलियन लौट गए। 27 रन पर दो विकेट गिरने के बाद अनमोलप्रीत सिंह(72) और सरफराज खान(59) ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। सरफराज तीसरे विकेट के रूप में 123 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए। वहीं अनमोलप्रीत जमे रहे। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर(43) के साथ चाैथे विकेट के लिए 70 रन जोड़े।
अंतिम ओवर्स में अरमान जाफर ने 16 गेंद में 29 रन की पारी खेली। इसके बूते टीम का स्कोर 250 रन के पार हो गया। हालांकि आखिर के दो आेवर में तेजी से रन जुटाने की कोशिश में भारतीय बल्लेबाजों ने विकेट गंवाए। श्रीलंका की ओर से असिता फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।