श्रीलंका ने अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत अपनी खराब बल्लेबाजी की भरपाई करते हुए गुरुवार को यहां संयुक्त अरब अमीरात को एशिया कप टी20 के राउंड रोबिन लीग मुकाबले में 14 रन से हराया। संयुक्त अरब अमीरात ने शेरे बांग्ला स्टेडियम में टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्योता दिया और गत टी20 विश्व चैंपियन को आठ विकेट पर 129 रन ही बनाने दिए। चांदीमल ने 39 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 50 रन बनाए।

कप्तान लेसिथ मालिंगा ने पहले ही ओवर दो विकेट चटकाकर संयुक्त अरब अमीरात को झटका दिया जो अपने निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 115 रन ही बना सकी। हालांकि लक्ष्य काफी कम था लेकिन यूएई की बड़ी टीमों के खिलाफ अनुभवहीनता के कारण वह इस छोटे से लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। मैच कभी भी रोमांचक नहीं हुआ, केवल एक घटना में तेज गेंदबाज दुश्मंथा चामीरा को पारी का अंतिम ओवर करने से रोक दिया गया क्योंकि उन्होंने दो बीमर फेंके थे जो नियमों के खिलाफ है। यह ओवर फिर एंजेलो मैथ्यूज ने पूरा किया।

यूएई के बल्लेबाज शीर्ष क्रम में मिले झटकों से उबर गए थे लेकिन वे लक्ष्य को हासिल करने के करीब कभी भी नहीं लगे। पहले पांच ओवर में यूएई ने चार विकेट गंवा दिए थे जिसमें मालिंगा (चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट) और नुआन कुलसेकरा (चार ओवर में 10 रन देकर चार विकेट) ने विकेट चटकाए। आधी टीम 40 रन के स्कोर से पहले ही पहले ही पवेलियन लौट चुकी थी।
संयुक्त अरब अमीरात के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज स्वप्निल पाटील ने 37 रन की पारी खेली। लेकिन उन्होंने जमने के बाद भी कोई बड़े शाट नहीं खेले। उनका कोई भी बल्लेबाज 15 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंचा। रंगना हेराथ ने 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए और यूएई पर दबाव बनाए रखा। श्रीलंका के लिए तिलकरत्ने दिलशान (27) ने चांदीमल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी निभाई। यूएई के गेंदबाजों ने इसके बाद श्रीलंका को कोई बड़ी भागीदारी नहीं निभाने दी। इन दोनों बल्लेबाजों के बाद केवल दो खिलाड़ी ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच सके।

स्कोर बोर्ड

संयुक्त अरब अमीरात : रोहन मुस्तफा पगबाधा बो मलिंगा 00, मोहम्मद कलीम का मैथ्यूज बो कुलसेकरा 07, मोहम्मद शहजाद बो मालिंगा 01, मोहम्मद उस्मान का कापूगेदारा बो कुलसेकरा 06, शैमन अनवर का चांदीमल बो हेराथ 13, स्वप्निल पाटील का एवं बो मालिंगा 37, सकलेन हैदर का चांदीमल बो हेराथ 01, अमजद जावेद का कापूगेदारा बो कुलसेकरा 13, मोहम्मद नवीद का मैथ्यूज बो मलिंगा 10, अहमद रजा नाबाद 09, कादिर अहमद नाबाद 02

अतिरिक्त 16, कुल 20 ओवर में नौ विकेट पर 115 रन
विकेट पतन : 1-0, 2-7, 3-14, 4-16, 5-38, 6-47, 7-85, 8-93, 9-99

गेंदबाजी : मालिंगा 4-0-26-4, कुलसेकरा 4-1-10-3, मैथ्यूज 3.4-0-24-0, हेराथ 4-0-22-2, चामीरा 3.2-0-22-0, सिरीवर्धना 1-0-8-0

श्रीलंका : दिनेश चांदीमल का शहजाद बो जावेद 50, तिलकरत्ने दिलशान का उस्मान बो जावेद 27, मिलिंदा सिरीवर्धना का हैदर बो जावेद 06, दासुन शानाका का अनवर बो नवीद 05, एंजेलो मैथ्यूज पगबाधा बो मुस्तफा 08, शेहान जयसूर्या बो नावीद 10, चामरा कापूगेदारा का रजा बो शहजाद 10, नुआन कुलासेकरा का पाटिल बो शहजाद 07,दुश्मंथा चामीरा नाबाद 01

अतिरिक्त 05, कुल 20 ओवर में आठ विकेट पर 129 रन
विकेट पतन : 1-68, 2-79, 3-89, 4-98, 5-105, 6-113, 7-123, 8-129

गेंदबाजी : नवीद 4-0-27-2, अहमद 2-0-18-0, जावेद 4-0-25-3, शहजाद 3-0-27-2, रजा 4-0-14-0, मुस्तफा 3-0-17-1