दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 37 रनों से करारी शिकस्त दी है। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 209 रन बनाए थे। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 172 रन ही बना सकी। पहला मैच इंग्लैंड के हाथों हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी थी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एबी डी विलियर्स ने 29 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली। वहीं ओपनर डी कॉक ने 31 गेंदों पर 45 रन बनाए। 210 रनों की पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने तेज शुरुआत की। मो. शहजाद ने तेज खेलते हुए 19 गेंदों पर 44 रन बनाए। अंत में अफगानिस्तान 20 ओवर में 172 रन ही बना पाया। मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्‍टेडियम में हुआ था।

LIVE SCORECARD देखने के लिए क्‍ल‍िक करें

LIVE UPDATES: 

-अफगानिस्‍तान ने 20 ओवर में बनाए 172 रन तीन विकेट के नुकसान पर। 

-अफगानिस्‍तान ने 15 ओवर में बनाए 140 रन तीन विकेट के नुकसान पर। 

-अफगानिस्‍तान ने तीन ओवर में बनाए 47 रन बिना किसी विकेट के नुकसान के। 

अफगानिस्‍तान के मोहम्‍मद शहजाद खेल रहे विस्‍फोटक पारी, 16 गेंद पर 42 रन की पारी खेलकर क्रीज पर, अब तक लगाए तीन चौके, पांच छक्‍के

-अफगानिस्‍तान ने पहले ओवर में बनाए 11 रन। मोहम्‍मद शहजाद और नूर अली जद्रान क्रीज पर। 

अफगानिस्‍तान के सामने 210 रनों का लक्ष्‍य

साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर बनाए 209 रन।
डि कॉक 45 रन, अमला 5 रन, डु प्‍लेसिस 41 रन, डिविलियर्स 64 रन, डुमिनी नॉट आउट 29 रन, डेविड मिलर 19 रन, डी वीज नॉट ऑट 0

-14 ओवर में साउथ अफ्रीका ने बनाए 122 रन तीन विकेट के नुकसार पर। डुमिनी 10 ज‍बकि डिविलियर्स 20 रन बनाकर क्रीज पर। 

डिकॉक 45 जबकि डुप्‍लेसिस 41 रन बनाकर आउट।

-सात ओवर में 68 रन एक विकेट के नुकसान पर। डुप्‍लेसिस 23 जबकि ड‍ि कॉक 39 रन बनाकर क्रीज पर। 

-पांच ओवर में साउथ अफ्रीका के 49 रन। हाशिम अमला 5 रन बनाकर आउट।

साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला

READ ALSO:
India vs Pakistan: सचिन, द्रविड़, लक्ष्‍मण, धोनी को मिलाकर बनता है एक विराट कोहली

India vs Pakistan: हार के बाद पाकिस्‍तान में फूटे TV, फैंस लगा रहे शाहिद आफरीदी की क्‍लास

India vs Pakistan: जीत के बाद अनुष्‍का ने किया विराट कोहली को मैसेज, देखें फैंस कैसे कर रहे