ICC World Twenty20 2016 के ग्रुप एक के मुकाबले में इंग्‍लैंड ने अफगानिस्‍तान को 15 रनों से मात दे दी। बुधवार को दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पहले खेलते हुए इंग्‍लैंड 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए थे। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मात्र 50 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड के पांच विकेट गिर गए थे। आखिरी ओवर में पिछल्ले बल्लेबाजों के बेहतर प्रदर्शन के बदौलत इंग्लैंड सम्मानजनक स्कोर बना सका। इंग्लैंड की तरफ से सबसे बड़ी पारी मोईन अली ने खेली। मोईन ने 33 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतने अफगानिस्तान के विकेट लगातार गिरते रहे। कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया। अंतिम ओवरों में अफगानिस्तान की तरफ से शाफीक ने 20 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली। टूनामेंट में अफगानिस्तान अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है।

LIVE SCORECARD देखने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें। 

LIVE UPDATES.

20 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 127/9

19 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 119/9

18 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 108/8

17 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 102/8

अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिरा

16 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 88/7

अफ्गानिस्तान का सातवां विकेट गिरा

15 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 83/6

14 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 77/6

13 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 64/6

अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा

12 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 60/5

11 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 54/5

नबी ने मारा जड़ा छक्का

10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 45/5

9 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 40/5

अफगानिस्तान का पांचवां विकेट गिरा

8 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 45/4

अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा

7 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 41/3

6 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 28/3

राशिद खान ने जड़ा छक्का

5 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 20/3

राशिद खान ने जड़ा चौका

4 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 13/3

मैडन ओवर

इस ओवर की चार गेंदों पर कोई रन नहीं

3 ओवर के बाद अफगानिस्तान  का स्कोर 13/3

अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा

2 ओवर के बाद अफगानिस्तान  का स्कोर 12/2

इस ओवर की चार गेंदों पर 1 रन ही बना पाया अफगानिस्तान

स्टानिकजई आउट, अफगानिस्तान को दूसरा झटका

अफगानिस्तान की तरफ से नूर अली और स्टानिकजई खेल रहे हैं।

पहले ओवर के बाद अफगानिस्तान  का स्कोर 9/1

अफगानिस्तान को पहला झटका,शहजाद आउट

पहली गेंद पर शहजाद ने जड़ा चौका

शहजाद और नूर अली करेंगे अफगानिस्तान की पारी की शुरुआत

अफगानिस्तान के ओपनर क्रीज पर

-20 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 142/7

मोईन ने जड़ा चौका

-19 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 132/7

विली ने जड़ा एक छक्का, इंग्लैंड के लिए हमजा के इस ओवर में 25 रन आए

विली ने जड़ा छक्का

मोईन अली ने जड़ा चौका

मोईन अली ने जड़ा छक्का

-18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 107/7

शापूर के हाथों में गेंद, इस ओवर में 9 रन दर्ज

मोईन ने जड़ा चौका, 22 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली और विली क्रीज पर

-17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 98/7

राशिद करा रहे हैं गेंद, पहली चार गेंदों पर 3 रन खर्च

-16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 94/7

नबी के हाथों में गेंद पांच गेंदों पर छह रन खर्च

-15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 87/7

राशिद करा रहें हैं गेंद

इंग्लैंड को सातवां झटका, जॉर्डन  18 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट

-14 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 81/6

अफगानिस्तान की तरफ से नबी करा रहे हैं गेंद, 3 ओवर में 10 रन लेकर दो विकेट चटकाए

-13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 74/6

इस ओवर में 9 रन दर्ज

इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली और जॉर्डन क्रीज पर हैं।

-12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 65/6

-11 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 64/6

स्‍टोक्‍स सात रन बनाकर जबकि बटलर छह रन बनाकर आउट। इंग्‍लैंड का स्‍कोर 10 ओवर में 59 रन छह विकेट के नुकसान पर।

-पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर मोर्गन 0 रन पर  जबकि आखिरी गेंद पर जो रूट 12 रन बनाकर आउट। स्‍कोर 6 ओवर में 42 रन चार विकेट के नुकसान पर। 

पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्‍मद नबी का शिकार बने विंस। 22 रन बनाकर आउट। स्‍कोर  42 रन दो विकेट के नुकसान पर

-इंग्‍लैंड के चार ओवर में 27 रन एक विकेट के नुकसान पर। जेम्‍स विंस 13 रन जबकि जो रूट छह रन बनाकर क्रीज पर। 

रॉय पांच रन बनाकर हमजा की बॉलिंग पर आउट। इंग्‍लैंड तीन ओवर में 16 रन एक विकेट के नुकसान पर।

-एक ओवर की समाप्‍त‍ि पर इंग्‍लैंड ने बनाए दो रन। 

जेम्‍स विंस और जेसन रॉय क्रीज पर। अफगानिस्‍तान की ओर से गेंदबाजी करेंगे आमिर हमजा।

-इंग्‍लैंड ने टॉस जीता, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला। 

इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज जो रूट के साथ बैटिंग कंसलटेंट पॉल कॉलिंगवुग। Express photo by Ravi Kanojia.

-दिल्‍ली में मौसम गर्म। 30 मिनट के फुटबॉल सेशन के बाद इंग्‍लैंड के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस में जुटे। टीम के बैटिंग कंसल्‍टेंट पॉल कॉलिंगवुड भी मैदान में।

-अफगानिस्‍तान टीम के क्रिकेटरों में काफी टैलंट लेकिन कोच इंजमाम उल अक चाहते हैं कि उनके खिलाडि़यों को टेस्‍ट खेलने वाले देशों से मुकाबले का ज्‍यादा से ज्‍यादा मौका मिले। इससे उनके खिलाडि़यों को अपना गेम नेक्‍स्‍ट लेवल पर ले जाने में मदद मिलेगी।

अफगान‍िस्‍तान की टीम अपना दोनों मैच गंवा चुकी है। हालांकि, खिलाडि़यों के पास अपना टैलेंट दिखाने का मौका इस मैच में होगा। (AP FILE PHOTO)