केरल में सोमवार को होने वाले चुनाव में कुल 311 कैंडिडेट्स पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। चार पर मर्डर का मामला है। कुल 202 करोड़पति भी चुनावी मैदान में हैं। एक हालिया चुनावी सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है।
यह सर्वे केरल इलेक्शन वॉच और असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ओर से कराया गया है। सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, 1125 में से 202 कैंडिडेट करोड़पति हैं। इनमें से 43 कांग्रेस, 24 सीपीएम, 18 बीजेपी, 18 भारत धर्म जन सेना, 2 एआईएडीएमके, 17 आईएमयूएल, 9 केरल कांग्रेस (एम) और 30 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। इन सभी ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति एक करोड़ या उससे ज्यादा दिखाई है। कुल सात प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी ‘जीरो संपत्ति’ दिखाई है।
>अपराध
आपराधिक मामले: 311 (28 प्रतिशत प्रत्याशी)
गंभीर आपराधिक मामले: 138 (12 प्रतिशत प्रत्याशी)
मर्डर केस: 4 प्रत्याशी
हत्या की कोशिश का केस: 19 प्रत्याशी
महिलाओं के खिलाफ अपराध: 11 प्रत्याशी
रेप का केस: 1 प्रत्याशी
>करोड़पति
कुल करोड़पति: 202 (18 प्रतिशत कैंडिडेट)
प्रति प्रत्याशी औसत संपत्ति: 1.28 करोड़ रुपए
जीरो संपत्ति: 7 प्रत्याशी
पैन की घोषणा नहीं की: 496 (44 प्रतिशत प्रत्याशी)
इनकम टैक्स की घोषणा नहीं की: 834 (74 प्रतिशत प्रत्याशी)
>शिक्षा
स्नातक या उससे ज्यादा: 380 (34 प्रतिशत प्रत्याशी)
पांचवीं से 12वीं पास: 669 (59प्रतिशत प्रत्याशी)
साक्षर: 29 प्रत्याशी
अशिक्षित: 7 प्रत्याशी
>उम्र
अस्सी साल से ऊपर: 6 प्रत्याशी
51 से 80 साल के बीच: 461 (41प्रतिशत प्रत्याशी)
25 से 50 साल के बीच: 656 (58 प्रतिशत प्रत्याशी)
उम्र की घोषणा नहीं की: 2 प्रत्याशी
(1125 प्रत्याशियों की ओर से दिए गए हलफनामे का आकलन करते हुए केरल इलेक्शन वॉच और एडीआर की रिपोर्ट)