केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) JEE Main Exam-2016 का परिणाम आज (27 अप्रैल) को घोषित करेगा। JEE Main में टॉप पर रहने वाले 1,50,000 उम्मीदवार JEE Advanced Exam में बैठेंगे। जेईई एडवांस एग्जाम 22 मई को होगा। Joint Entrance Exam (JEE) Advanced के लिए रजिस्ट्रेशन 29 अप्रैल से शुरू होकर 4 मई तक होंगे। JEE Main Exam की आंसर-की 18 अप्रैल को जारी कर दी गई थी।
JEE Main का ऑफलाइन पेपर-I और पेपर-II 3 अप्रैल को और ऑनलाइन एग्जाम 9 अप्रैल और 10 अप्रैल को आयोजित किया गया था। देशभर के 2000 केंद्रों पर आयोजित कराए गए इस एग्जाम में करीब 12 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।
जईई एग्जाम के माध्यम से ही पूरे देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। Joint Entrance Exam एग्जाम में मिले नंबर्स के 60% और 40% बोर्ड एग्जाम में मिले नंबर को जोड़ कर बनाई गई मेरिट लिस्ट के आधार पर ही स्टूडेंट NIT / IIIT / DTU / CFTI जैसे संस्थानों में प्रवेश पाएंगे।
Read Also: Kerala SSLC 10th Result 2016: कुछ ही देर में Keralaresults.nic.in पर आएंगे नतीजे
कैसे देखें अपना रिजल्ट</strong>
रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट- http://www. jeemain.nic.in पर क्लिक करें। इसके बाद आवश्यक विवरण भरें और रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा।