भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा घोड़ों के बहुत ज्यादा शौकिन हैं। हाल ही में शादी के बंधन में बंधे जडेजा के फार्महाउस में उनकी घोड़ी ने एक बच्चे को जन्म दिया है। घोड़ी के बच्चे का नाम जडेजा ने ‘वारी’ रखा है। इस बार आईपीएल में गुजरात लॉयन्स की तरफ से खेल रहे रवींद्र को जब भी वक्त मिलता है वे अपने घोड़ों और दोस्तों के साथ वक्त बिताते हैं।

Read Also: घोड़ों के साथ तलवार और हुक्के का शौक भी रखते हैं रवींद्र जडेजा, देखें 15 Rare Photos

जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर मां जानकी के साथ वारी की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘Let’s welcome new baby at farmhouse 👌🏻👌🏻👌🏻janki with her daughter “vaari”🐎🐎#rajputboy’

Let’s welcome new baby at farmhouse 👌🏻👌🏻👌🏻janki with her daughter “vaari”🐎🐎#rajputboy

A photo posted by Ravindrasinh Jadeja (@jadduboy) on

आईपीएल के इस सीजन में जडेजा का प्रदर्शन अच्छा नहीं है। कुल आठ मैचों में उन्होंने 87 रन बनाए हैं।