राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हैदराबाद में छापा मारकर आईएस से जुड़े 11 संदिग्धों को अपनी हिरासत में लिया है। एनआईए की टीम ने बुधवार को करीब 10 से ज्यादा जगहों पर छापे मारे हैं। एनआईए का तलाशी अभियान अभी भी जारी है। छापेमारी के दौरान एनआईए को गोला बारूद और करंसी बरामद हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में एनआईए के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि छापेमारी के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों से ट्रेनिंग संबंधित सामग्री भी मिली है।

एनआईए ने जिन 11 लोगों को अपनी हिरासत में लिया है, उनमें से पांच के खिलाफ 22 जून को एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इनमें मोहम्मद इलियास याजदानी, मोहम्मद इब्राहिम, हबीब मोहम्मद, मोहम्मद इरफान, अब्दुल्लाह बिन अहमद शामिल हैं।

22 जून को पांचों के खिलाफ दर्ज कराई गई  एफआईआर के आधार पर एनआईए ने छापे मारे हैं। एनआईए के पास सूचना थी कि ये पांचों आतंकी गतिविधियों में संलिप्त हैं। इनके पास से एनआईए को 15 लाख रुपए नगद, 9 एमएम पिस्टल, एयर गन और विस्फोटक बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला केमिकल मिला है।

एनआईए सूत्रों का कहना है कि ये लोग सार्वजनिक स्थलों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। साथ ही ये सीरिया में किसी व्यक्ति से संपर्क में थे।

Read Also: जम्मू कश्मीर: आतंकी समूहों में शामिल हो रहे हैं घाटी के युवा, सुरक्षा एजेंसियों ने जताई चिंता

Searches are still going on. Weapons, explosive material and huge cash have been recovered so far: NIA #Hyderabad

— ANI (@ANI_news) June 29, 2016

Read Also: दिल्ली में छुपे हो सकते हैं जम्मू-कश्मीर से भागे आतंकी, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

एनआईए ने इस साल की शुरुआत में भी आईएसआईएस से जुड़े होने के शक में 14 लोगों को हिरास्त में लिया था। एनआईए ने देशभर में अलग-अलग जगह छापे मारे थे। इनमें से दो लोग हैदराबाद के रहने वाले थे।