कहते हैं भक्ति में शक्ति होती है… लेकिन जब भक्ति ही अंधविश्वास का ज़रिया बन जाए तब आप क्या कहेंगे? जी हां, एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉलर के मुकाबले कमजोर हो रहे रुपए की चिंता करने वाले गुजरात के भक्त भगवान हनुमान की शरण में आ गए हैं।
क्यों चौंक गए ना… दरअसल, भक्तों की एक भारी झूंड ने वडोदरा के कष्ट भंजन हनुमान मंदिर की दिवार को 7 लाख रुपए से सजा दिया।
जिन रुपयों से भगवान के मंदिर को पाट दिया गया यह भक्तों के ही पैसे थे। अब सबसे बड़ा सवाल यहां यह उठता है कि इन भक्तों ने ऐसा क्यों किया, तो आइए हम आपको बताते हैं… बात यह है कि यूएस डॉलर की मजबूती खासतौर से उन गुजरातियों पर असर डाल रही है, जो विदेश में जॉब या बिजनेस कर रहे हैं।
Also Read: सबसे महंगी कॉफी ऐसे होती है तैयार, जानकर पीना छोड़ देंगे!
भगवान से इस संकट को दूर करने की आस ने ही उन्हें दीवार पर 7 लाख चिपकाने पर मजबूर कर दिया।
