भारत के कई राज्यों ने अपने विभिन्न विभागों में ग्रुप सी एवं डी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। मैट्रिक पास या साक्षर युवा इन पदों के लिए शीघ्र आवेदन भेजकर सरकारी नौकरी पाने का अपना सपना साकार कर सकते हैं। तो आइए हम आपको बता रहे हैं किस राज्य ने अपने किस विभाग में भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है…
भारतीय वायु सेना भर्ती 2016, एयरमैन ग्रुप-एक्स एवं ग्रुप-वाई: भारतीय वायु सेना ने एयरमैन ग्रुप-एक्स(टेक्नीकल) एवं ग्रुप-वाई (नॉन टेक्नीकल) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 29 सितम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता: पद के अनुसार आवश्यक योग्यता निर्धारित की गयी है। ग्रुप-एक्स के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषय के साथ कम 55% अंकों के साथ इंटरमीडिएट/10+2/समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त पोलीटेक्निक संस्थान से 50% अंकों के साथ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/कम्प्यूटर विज्ञान/इंस्ट्रूमेंटेशन प्रौद्योगिकी/सूचना प्रौद्योगिकी) में 3 वर्ष का डिप्लोमा होना आवश्यक है।
जिला एवं सत्र न्यायालय उत्तर बस्तर भर्ती अधिसूचना 2016: जिला एवं सत्र न्यायालय, उत्तर बस्तर ने सहायक प्रोग्रामर, आशुलिपिक (हिन्दी/ अंग्रेजी), स्टेनो क्लर्क और ग्रेड III के कुल 29 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 16 सितंबर, 2016 (शाम 05:00 बजे) तक अपने आवेदन भेज सकते हैं। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की है। उम्मीदवारों का चयन कौशल और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए kanker.nic.in पर विजिट करें।
Read Also:इस सरकारी बैंक में नौकरी पाने का है मौका, जानिए क्या है आवेदन की प्रक्रिया
NEIGRIHMS में ग्रुप ‘ए’, ‘बी’ और ‘सी’ के पदों पर भर्ती: उत्तर पूर्वी स्वास्थ्य व चिकित्सा विज्ञान इंदिरा गांधी क्षेत्रीय संस्थान (एनईआईजीआरआईएचएमएस), शिलांग ने ग्रुप ‘ए’, ‘बी’ और ‘सी’ (आरक्षित श्रेणियां)ने चिकित्सकीय अधिकारी, सांख्यिकीय अधिकारी, चिकित्सा विज्ञानी, चिकित्सा और सामाजिक कार्यकर्ता, स्वास्थ्य शिक्षक, वार्डन / लेडी वार्डन, तकनीकी सहायक (यूआर), तकनीकी सहायक (अनुसूचित जनजाति) और हाउस कीपर के कुल 09 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 16 सितंबर, 2016 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं। इन पदों के लिए आयु सीमा पदों के अनुसार 30 से 45 वर्ष है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए http://www.neigrihms.gov.in पर विजिट करें।
Read Also:BHEL ने ग्रेजुएट एवं तकनीशियन एपरेंटिस पदों के लिए आवेदन मंगाया है
हिमाचल प्रदेश उद्योग निदेशालय में ग्रुप डी के 30 पदों पर भर्ती: हिमाचल प्रदेश उद्योग निदेशालय ने ग्रुप डी (माली/ बेलदार) के 30 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इन पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिन (जनजातीय क्षेत्रों के लिए 45 दिन) के भीतर अपना आवेदन भेज सकते हैं। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष है। एससी/ एसटी/ ओबीसी उम्मीदवारों को उपरि आयु सीमा में 05 वर्ष तक छूट दी गई है। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए रु.200/- और एससी/ एसटी/ ओबीसी वर्गों के लिए रु.100/- है। शैक्षिक योग्यता प्राइमरी पास की है और हिमाचल प्रदेश के रीति-रिवाजों और बोलियों की जानकारी होना चाहिए। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए http://www.himachal.nic.in पर विजिट करें।
Read Also:अगर पीएम मोदी के साथ करना चाहते हैं काम तो ऐसे करें अप्लाई…
सिटी सेशंस कोर्ट, कोलकाता में ग्रुप सी के 17 पदों पर भर्ती:सिटी सेशंस कोर्ट, कलकत्ता ने ग्रुप सी के अंतर्गत लोअर डिवीज़न क्लर्क एवं केयर टेकर के 17 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 05 सितम्बर, 2016 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संसथान से इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा का सर्टिफिकेट, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कमप्यूटर ट्रेनिंग में सर्टिफिकेट एवं कमप्यूटर आॅपरेशन में संतोषप्रद टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन दो चरणों की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा के प्रथम चरण में सफल उम्मीदवारों को द्वितीय चरण के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद अंतिम चयन के पूर्व साक्षात्कार लिया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए https://ecourts.gov.in/citysessionscourtcalcutta पर विजिट करें।
Read Also:UPSC ने मेडिकल ऑफिसर व अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए जारी किया है आवेदन, देखें
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट मोतिहारी, पूर्वी चंपारण में ग्रुप-डी के 66 पदों पर भर्ती: डिस्ट्रिक्ट कोर्ट मोतिहारी, पूर्वी चंपारण ने ग्रुप-डी के 66 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 13 सितंबर, 2016 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए और उसे अंग्रेजी पढ़ना और बोलना आना चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए https://ecourts.gov.in/motihari पर विजिट करें।