ब्रिटिश एयरवेज के एक हवाई जहाज में एक महिला ने ऐसी करतूत को अंजाम दिया कि बाद में उसे पुलिस हिरासत में जाना पड़ा। दरअसल, हवाई जहाज में सफर कर रही महिला नशे की हालत थी, इसी दौरान उसने उड़ते प्लेन का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। हालांकि तुरंत ही दूसरे यात्रियों ने महिला को ऐसा करने से रोका।

लिहाजा बाद में प्लेन की एमरजेंसी लैडिंग करनी पड़ी और महिला पुलिस को मामले के बारे में जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक इस हादसे के दौरान ब्रिटिश एयरवेज लंदन से बॉस्टन जा रहा था।

बताया जा रहा है कि महिला की उम्र करीब 30 वर्ष की है और पुलिस का कहना है कि इस महिला का संबंध किसी आतंकी संगठन से नहीं है और ऐसी कोई आशंका भी नहीं है।

ब्रिटिश एयरवेज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि महिला के अभद्र व्यवहार के कारण जहाज के क्रू मेंबर ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी थी।