अपने जमाने में खेलों के क्षेत्र में काफी नाम कमाने वाले पूर्व भारतीय हॉकी स्टार गगन अजित सिंह और राजपाल सिंह आईसीसी विश्व टी20 के लिए पंजाब पुलिस के अधिकारियों के रूप में पीसीए स्टेडियम में सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।

गगन अजित (35) को मोहाली (शहर) के पुलिस अधीक्षक हैं जबकि पूर्व भारतीय कप्तान राजपाल शहर के डीएसपी (यातायात) हैं। पंजाब क्रिकेट संघ के सीईओ ब्रिगेडियर जी एस संधू (सेवानिवृत) ने कहा कि इससे पहले पीसीए स्टेडियम में खेले गये महत्वपूर्ण मैचों के दौरान पूर्व पुलिस अधिकारी और बाद में राजनीति से जुड़ने वाले परगट सिंह, पूर्व एथलीट और पंजाब पुलिस में अधिकारी सुनीता रानी तथा कई अन्य खिलाड़ी भी सुरक्षा जिम्मा संभाल चुके हैं।

संधू ने कहा, पीसीए स्टेडियम में कई अन्य अजरुन पुरस्कार विजेताओं ने भी सुरक्षाकर्मियों के रूप में भूमिका निभायी है। अब युवा राजपाल सिंह और गगन अजित सिंह भी यहां होने वाले मैचों के दौरान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।

अपनी वर्तमान भूमिका के बारे में गगन अजित ने कहा, यूनिफार्म पहनना हमेशा सम्मान की बात रही है। पहले हम खिलाड़ी के रूप में देश सेवा करते थे अब हम पुलिस बल के जरिये देश सेवा कर रहे हैं। मैं 2007 में पुलिस से जुड़ा। यूनिफार्म में ड्यूटी देना अलग तरह का अहसास है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के दौरान सुरक्षा भूमिका के बारे में गगन अजित ने कहा, हम खिलाड़ियों, आम जनता की सुरक्षा पर गौर कर रहे हैं। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि जब पाकिस्तान की टीम मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड से खेलेगी तो अतिरिक्त सुरक्षा लगायी जाएगी।