टीका आने और विषाणु के कमजोर पड़ने के बाद लोगों को थोड़ी राहत की उम्मीद थी लेकिन ब्रिटेन में कोरोना के नए ‘स्ट्रेन’ ने एक बार फिर स्थिति को पहले जैसा कर दिया। कई देश ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा चुके हैं, जिसका मतलब साफ है कि फिलहाल बड़ी संख्या में लोग अपने घर नहीं लौट पाएंगे।

इसी बीच, ‘माई बैगेज’ नाम की एक वेबसाइट ने घरों में फंसे लोगों को ताजी हवा का तोहफा देने का फैसला किया है। कंपनी ने यह तोहफा खासतौर पर विदेशों में फंसे ब्रिटेन के निवासियों के लिए तैयार किया है। कंपनी इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड की ताजी हवा से भरी ‘विश्वसनीय’ बोतलें बेच रही है, जिससे ब्रिटेन से दूर लोगों को अपने घर का एहसास हो सके।

एक 500 मिली की बोतल 33 डॉलर की कीमत पर ‘कॉर्क स्टॉपर’ के साथ आती है, जिससे जब भी जरूरत हो सुगंध ली जा सकती है। ब्रिटेन के चार देशों के अलावा कंपनी दूसरी जगहों से भी अलग से आॅर्डर ले सकती है। कंपनी के मुताबिक विशेष संस्करण के तौर पर तैयार की गई इन बोतलों में लंदन अंडरग्राउंड या नोरफोक की फिश एंड चिप शॉप से ली गई हवा मिलेगी।

‘माई बैगेज’ का दावा है कि उसने काफी शोध के बाद ‘बॉटल एअर’ को बाजार में लाया है, जिससे लोगों को उनकी भावनात्मक यादों से जोड़ा जा सके। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि शोध में हमने पाया कि लोग सूंघने की अपनी क्षमता से बहुत जल्दी भावनात्मक जुड़ाव महसूस करते हैं।