बांग्‍लादेश के ढाका में होने वाले एशिया कप टी20 टूर्नामेंट से पहले गुजरात के विकेटकीपर पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ट्रेनिंग सेशन के दौरान कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। पटेल को बैकअप के तौर पर बुलाया गया है। 30 साल के पार्थिव पटेल की टी20 में करीब साढ़े चार साल के बाद वापसी हुई है। उन्‍होंने टी20 में इंग्‍लैंड के खिलाफ अगस्‍त 2011 में आखिरी बार विकेटकीपिंग की थी। उन्‍होंने आखिरी इंटरनेशनल वनडे फरवरी 2012 में श्रीलंका के खिलाफ ब्रिसबेन में खेला था।

एशिया कप 24 फरवरी से छह मार्च के बीच होगा। मैच मीरपुर में शेर ए बंग्‍ला नेशनल स्‍टेडियम में खेले जाएंगे। बीसीसीआई के सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर ने कहा, ”द ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्‍शन कमेटी ने आने वाले एशिया कप 2016 के लिए बैकअप विकेटकीपर के तौर पर पार्थिव पटेल को चुना है। वे जल्‍द से जल्‍द ढाका में टीम ज्‍वाइन करेंगे।” बता दें कि मार्च में शुरू होने वाले टी20 वलर्ड कप की वजह से धोनी की फिटनेस बेहद अहम मानी जा रही है। टी20 विश्‍व कप के मैच भारत के सात शहरों में 15 मार्च से तीन अप्रैल के बीच खेले जाएंगे।