दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक युवक द्वारा भेजा गया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस वीडियो में दिल्‍ली के ही रहने वाले अजय सहरावत नाम के युवक ने केजरीवाल की बड़े बड़े वादे करने और जमीन पर कुछ न करने के लिए आलोचना की है। उन्‍होंने केजरीवाल को मोहल्‍ला क्‍लीनिक, पानी-बिजली के बिलों में राहत और ऑड-ईवन नीति का सही तरीके से मैनेजमेंट ना कर पाने के लिए भी आड़े हाथों लिया।

सहरावत ने वीडियो में कहा,’ एक नौजवान के रूप में मैं आपसे बहुत निराश हूं केजरीवाल। हमें आपसे काफी उम्‍मीदें थी लेकिन हमें कुछ भी होता नहीं दिख रहा। इसके बजाय हम क्‍या देख रहे हैं कि आप होर्डिंग्‍स, पोस्‍टर्स, बैनर्स, रेडियो जिंगल्‍स, फोन कॉल्‍स, टीवी चैनल्‍स और अखबारों में नजर आ रहे हैं। यह लिस्‍ट खत्‍म ही नहीं होती।’ उन्‍होंने आगे कहा,’ आप दिल्‍ली की मायावती बन गए हैं। ऐसा मत कीजिए। आप ने जगह जगह एड दे रखे हैं। इनका क्‍या मतलब है। ब्‍लेम गेम की राजनीति बंद करो। 4 साल में दिल्‍ली को अच्‍छी राजनीति दो।’