दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारी समिति पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटरों कीर्ति आजाद और बिशन सिंह बेदी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने समेत अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है। डीडीसीए की कार्यकारी समिति की बैठक शुक्रवार को फिरोजशाह कोटला पर होगी।

डीडीसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष चेतन चौहान ने कहा,‘‘हम सभी संभावित कार्रवाई पर विचार करेंगे जिसमें दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी करना शामिल है।’’ डीडीसीए सूत्रों ने इससे पहले दावा किया था कि कार्यकारी समिति पूर्व क्रिकेटरों के मामले में कई विकल्पों पर विचार कर रही है।