टी20 विश्‍वकप जीतने वाली वेस्‍ट इंडीज टीम के कप्‍तान डैरेन सैमी के योगदान को उनके देश ने पहचानते हुए बड़ एलान किया है। सेंट लूशिया के प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस द्वीप के मुख्‍य क्रिकेट ग्राउंड का नाम अब सैमी के नाम पर होगा। वेस्‍टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, सेंट लूशिया के पीएम केनी डी एंथनी ने यह एलान मंगलवार को सैमी के रिसेप्‍शन के मौके पर किया। बता दें कि सैमी ने विश्‍वकप फाइनल में जीत मिलने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में खुद के बोर्ड पर जमकर भड़ास निकाली थी। सैमी ने आरोप लगाया था कि वेस्‍टइंडीज बोर्ड ने उनका अपमान किया। वहीं, ड्वेन ब्रावो ने तो यहां तक कह दिया कि उनके बोर्ड से ज्‍यादा तो बीसीसीआई ने मदद की। वेस्‍ट इंडीज बोर्ड और खिलाडि़यों के बीच बीते कुछ साल से सैलरी और अन्‍य आर्थिक मुद्दों को लेकर विवाद है।

टी20 विश्‍वकप जीतने वाली वेस्‍ट इंडीज टीम के कप्‍तान डैरेन सैमी के योगदान को उनके देश ने पहचानते हुए बड़ एलान किया है। सेंट लूशिया के प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस द्वीप के मुख्‍य क्रिकेट ग्राउंड का नाम अब सैमी के नाम पर होगा। वेस्‍टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, सेंट लूशिया के पीएम केनी डी एंथनी ने यह एलान मंगलवार को सैमी के रिसेप्‍शन के मौके पर किया। बता दें कि सैमी ने विश्‍वकप फाइनल में जीत मिलने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में खुद के बोर्ड पर जमकर भड़ास निकाली थी। सैमी ने आरोप लगाया था कि वेस्‍टइंडीज बोर्ड ने उनका अपमान किया। वहीं, ड्वेन ब्रावो ने तो यहां तक कह दिया कि उनके बोर्ड से ज्‍यादा तो बीसीसीआई ने मदद की। वेस्‍ट इंडीज बोर्ड और खिलाडि़यों के बीच बीते कुछ साल से सैलरी और अन्‍य आर्थिक मुद्दों को लेकर विवाद है।

वेस्‍टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट डेव कैमर ने कैमरन के बयान को अनुचित ठहराया, लेकिन साथ में यह भी कहा कि अगले महीने आईपीएल के खत्‍म होने के बाद वे टीम के खिलाडि़यों से बात करेंगे। विवाद उस वक्‍त शुरू हुआ जब भुगतान के मुद्दे को लेकर दो साल पहले भारत दौरे पर गई टीम बीच में ही स्‍वदेश लौट गई। इसके बाद, वर्ल्‍ड टी 20 टूर्नामेंट शुरू होने के कुछ हफ्ते पहले ही टीम ने जैसे-तैसे बोर्ड के साथ कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन किया।

घर पहुंचने पर वेस्‍टइंडीज के प्‍लेयर्स का कुछ यूं हुआ स्‍वागत