भारत की हार के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक वीडियो शेयर हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ, महान कैरिबियाई बल्लेबाज ब्रेन लारा और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सकलेन मुश्ताक नजर आ रहे हैं।

Read Also: टीम इंडिया की हार पर खुश हुआ ये बांग्लादेशी खिलाड़ी, ट्वीट कर उड़ाया मजाक, बाद में मांगी माफी

वीडियो में ये खिलाड़ी मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले गए इंडिया-वेस्‍टइंडीज मैच की अंतिम बॉल को ध्यान से देख रहे हैं और जैसे ही वेस्टइंडीज की टीम मैच जीतती है, कमरे में जश्न का महौल बन जाता है। तीनों खिलाड़ी खुशी में एक-दूसरे को गले लगाने लगते हैं। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्‍ड कप के लीग मैचों में भारत ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को धूल चटा दी थी। इससे पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने भी हार के बाद ट्विटर पर भारत का मजाक उड़ाया था। बांग्लादेश को भी भारत ने लीग मैचों में हराकर टूनामेंट से बाहर कर दिया था।