वाहनों के महाकुंभ आटो एक्सपो-2023 का बुधवार से आगाज हो गया है। हालांकि कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन गुरुवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया। बुधवार का दिन केवल मीडिया के लिए आरक्षित था। 12 जनवरी को भी मीडिया, डीलर तथा विशेष अतिथियों के लिए ही एंट्री रहेगी। 13 जनवरी को विशेष रूप से यह कारोबारी और व्यवसायियों के लिए होगा। 14 से 18 जनवरी तक यह आम जनता के लिए खुला रहेगा।
आटो एक्स्पो सुबह 11 से रात 8 बजे तक खुला रहेगा। इस एक्सपो में कई कंपनियों की ओर से अपने वाहनों को प्रदर्शित किया जा रहा है। कोरोना महामारी की वजह से आटो एक्सपो का आयोजन तीन साल बाद हो रहा है। इस एक्सपो में देश-विदेश की तमाम बड़ी वाहन निर्माता कंपनी अपनी गाड़ियों को पेश कर रही हैं। हालांकि कुछ ऐसे दिग्गज ब्रांड भी हैं, जो इस बार एक्सपो से दूर रहेंगे।
इनमें लग्जरी कार निर्माता कंपनियां जैसे मर्सिडीज बेन्ज, आडी, बीएमडब्लू, फाक्सवैगन, निसान के अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा आदि शामिल हैं। जिनकी कमी कार के शौकीनों को अवश्य खलेगी। इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित वाहनों की इस प्रदर्शनी में पहले दिन मारुति, टाटा मोटर्स, हुंडई आदि कार निर्माता कंपनियों ने अपनी अगली पीढ़ी की कारें प्रदर्शित कीं।
मारुति ने कांसेप्ट एसयूवी पेश की : मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट कार उतारी। मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट ईवीएक्स भी पेश की। इमेजिनेक्स्ट विजन के साथ लाई गई इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक बार के चार्ज में 550 किमी चल सकेगी। ईवीएक्स मारुति की तरफ से इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में पहली पेशकश है। मारुति का दावा है कि सुजुकी की बनाई नई एसयूवी में प्रदर्शन के साथ आधुनिक कनेक्टिविटी के यंत्र (फीचर्स) मिलेंगे।
एमजी की इलेक्ट्रिक गाड़ी महज चार सेकंड में 100 किमी की देगी रफ्तार : एमजी मोटर्स ने दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक एमपीवी पेश की। इसे एमआइएफए-9 (मिफा-9) नाम दिया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि 0 से 100 की रफ्तार महज चार सेकंड में पकड़ लेगी। एमजी मोटर्स ने इस प्रदर्शनी में अपनी मंहगी कार हेक्टर का फेसलिफ्ट पेश किया है। इस माडल में कंपनी ने 11 नए फीचर्स देने का वादा किया है। मारुती के बाद एमजी मोटर इंडिया, ग्रीव्स, जेबीएम आटो, हुंडई, किया इंडिया, अशोक लेलैंड, टोयोटा-लेक्सस , बीवाईडी (बिल्ड योर ड्रीम) इंडिया, तथा टाटा मोटर्स ने अपने अपने नए वाहन उतारे।
शाहरुख खान बोले, दिल्ली आना सुकून देता है
हुंडई की नई इलेक्ट्रिक कार को प्रदर्शित करने के लिए बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रशंसकों से कहा कि उन्हें दिल्ली आना हमेशा सुकून देता है। हुंडई कारों के जरिए लोगों को एक बेहतर विकल्प दे रही है। हुंडई ने नई इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपए रखी गई है।
हालांकि कंपनी ने ये खास कीमत पहले 500 ग्राहकों के लिए पेश की है, इसके बाद बुकिंग करने वाले सभी ग्राहकों को बढ़ी हुई कीमत पर यह इलेक्ट्रिक कार मिलेगी। हुंडई इंडिया ने एक लाख रुपए की शुरुआती रकम (टोकन) के साथ इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है।