हर सफल व्यक्ति में कुछ खास बात होती है। वे अपने कार्यों को अलग ढंग से करते हैं और उनका किसी परिस्थिति में सोचने का तरीका भी अन्य के मुकाबले अलग होता है। वहीं, अधिकतर सफल लोगों की कुछ आदतें एक जैसी होती हैं। इनमें से हार नहीं मानना, लगातार संघर्ष करना, समय के महत्त्व को समझना आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा सफल लोगों के शब्दकोश में कुछ बातें होती ही नहीं हैं जिनमें से कुछ वाक्य यहां हम दे रहे हैं।
यह संभव नहीं है : दुनिया के सभी सफल लोगों के दिमाग में यह वाक्य होता ही नहीं है। यदि यह वाक्य उनके दिमाग में होता तो शायद वे सफल ही नहीं हो पाते। इसलिए में अपनी सफलता को मुमकिन बनाने के लिए असंभव को भी संभव करके दिखाना चाहिए।
मैं अच्छा नहीं हूं : सफल होने की पहली शर्त आत्मविश्वास होता है। आत्मविश्वास से भरे व्यक्ति के दिमाग में यह वाक्य आना असंभव है। हर सफल व्यक्ति खुद को बेहतर मानता है और इसी वजह से आज वे सफल लोगों की पंक्ति में खड़ा हुआ है।
मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है : कहते हैं कि अवसर एक बार आपका दरवाजा जरूर खटखटाता है और अगर आपने उसकी नहीं सुनी तो वह अवसर अन्य किसी के पास चला जाता है। इसलिए सफल व्यक्ति कभी भी ‘मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है’ नहीं कहते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि एक बार गया अवसर भी लौट कर नहीं आता है।
यह मैंने अपने दम पर किया है : हर सफल व्यक्ति के पीछे जरूर किसी न किसी की मेहनत होती है। ऐसे में वह कभी नहीं कहता है कि उसने जो पाया वह सिर्फ अपने दम पर पाया है। सफल व्यक्ति अन्य लोगों के किए गए कार्य का श्रेय नहीं लेते हैं।
मैं कोई गलती नहीं करता हूं : गलतियां जीवन का भाग हैं। गलतियां करके ही तो लोग अनुभवी बनते हैं और यह अनुभव ही सफलता की ओर ले जाता है। जितनी जल्दी कोई इस बात को समझ लेता है कि गलती करना खराब बात नहीं है और प्रवीणता कभी किसी को मिलती नहीं है, उतनी ही जल्दी वह अपने लक्ष्य तक पहुंच सकता है। सफल व्यक्ति गलतियों के डर से अपने आपको आगे बढ़ने से नहीं रोकते हैं और इसलिए वे सफल भी होते हैं।
