बांग्‍लादेश की पुलिस ने क्रिकेटर शहादत हुसैन के खिलाफ एक 11 साल की मेड की पिटाई और उसे टॉर्चर करने के आरोप तए किए हैं। हुसैन बांग्‍लादेश के लिए 38 टेस्‍ट और 51 वनडे मैच खेल चुके हैं। पुलिस के मुताबिक, हुसैन और उनकी पत्‍नी  के खिलाफ मंगलवार को मेड से मारपीट और उसको प्रताडि़त करने के आरोप तय किए गए। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में आरोप सही पाए गए।

आरोप लगने के बाद 29 साल के क्रिकेटर को खेल के सभी फॉर्मेट से 13 सितंबर को सस्‍पेंड कर दिया गया था। हालांकि, हुसैन अपने खिलाफ लगे आरोपों को नकारते रहे हैं। उनका कहना है कि यह उनके करियर को तबाह करने की साजिश है। लड़की की ओर से शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद सितंबर महीने में शहादत हुसैन और उनकी पत्‍नी के घर पर पुलिस ने छापा मारा, हालांकि, उस वक्‍त दोनों फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि लड़की के एक हाथ पर जले के निशान मिले। उसके शरीर के दूसरे हिस्‍सों पर भी चोट के निशान मिले। पत्‍नी की गिरफ्तारी के बाद हुसैन ने अक्‍टूबर महीने में सरेंडर कर दिया था।