अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पुर्तगाल के महान खिलाड़ी लुई फिगो की अगुवाई वाले प्रीमियर फुटसाल लीग के आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सोच रहा है। एआईएफएफ ने कहा है कि वह खुद इस तरह की लीग के आयोजन की तैयारी में है। एआईएफएफ ने खेल मंत्रालय को बताया कि भारतीय फुटसाल संघ एक अमान्य ईकाई है और राज्य संघों को भी इसकी जानकारी दी।

एआईएफएफ महासचिव कुशाल दास ने इस सप्ताह राज्य संघों को लिखे पत्र में कहा,‘एआईएफएफ भारत में हर तरह के फुटबॉल की नियामक ईकाई है जिसमें फुटसाल भी शामिल है। हम अपनी योजनाओं का भविष्य में ऐलान करेंगे।’

दास ने राज्य संघों को उनसे जुड़े क्लबों और खिलाड़ियों को इससे परे रहने के लिए कहा है। भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली इस लीग के ब्रांड दूत है। प्रीमियर फुटसाल लीग 15 से 24 जुलाई के बीच होना है। भारतीय फुटबॉल महासंघ ने अपने मान्य सदस्यों को इससे परे रहने के लिये कहा है।

पत्र में कहा गया,‘आपको सूचित किया जाता है कि एआईएफएफ प्रीमियर फुटसाल लीग से जुड़ा नहीं है। इसे एआईएफएफ से मान्यता नहीं मिली है और न ही एआईएफएफ इसका आयोजन कर रहा है। भारतीय फुटबॉल संघ एआईएफएफ, एशियाई फुटबॉल परिसंघ या फीफा से भी मान्यता प्राप्त नहीं है।’