आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद घाटी में बिगड़े माहौल पर बुधवार को राज्‍यसभा में विस्‍तृत चर्चा हुई। सभी प्रमुख पार्टियों के नेताओं ने अपने विचार सामने रखे। राज्‍य से आने वाले कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद और कर्ण सिंह ने जहां गंभीर चिंता जताई,  वहीं एसएस मनहास ने बताया कि लद्दाख और जम्‍मू पर किस तरह से विचार किया जाना चाहिए। हालांकि, इन नेताओं के बीच एआईएडीएमके सांसद ए नवनीतकृष्‍णन के भाषण ने लोगों का ध्‍यान खींचा है। सोशल मीडिया पर उनकी स्‍पीच की काफी तारीफ हो रही है।

सांसद ने एक तमिल फिल्‍म का गाना ‘कश्‍मीर ब्‍यूटीफुल कश्‍मीर’ गाया। फिल्‍म में इस गाने को टीएम सुंदरराजन ने गाया था जबकि इसे पूर्व सीएम, एआईएडीएमके संस्‍थापक और फिल्‍म स्‍टार एमजी रामचंद्रन पर फिल्‍माया गया था। सांसद का गाना सुनकर सदन में कई नेता मुस्‍कुराते नजर आए, जिनमें कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी थे। सदन के उप सभापति पीजे कुरियन ने कहा कि वे गाने को पूरा गाने के लिए और ज्‍यादा वक्‍त देने को तैयार हैं तो नवनीतकृष्‍णन ने यह कहते हुए टाल दिया कि  पार्टी के ही अन्‍य सांसद मैथरियन इसे पूरा गाने में सक्षम हैं।

नवनीतकृष्‍णन ने तमिलनाडु और कश्‍मीर के रिश्‍ते को सदस्‍यों के सामने रखा। उन्‍होंने बताया कि किस तरह तमिल फिल्‍मों की शूटिंग कश्‍मीर में हुई और कैसे कश्‍मीरी लोग उनके राज्‍य में आने के बाद समुद्र देखकर हैरान रह जाते थे। उन्‍होंने अपना एक राज भी शेयर किया। उन्‍होंने बताया कि उनकी गर्भवती मां ने तमिलनाडु की अन्‍य महिलाओं की तरह ही सुंदर बच्‍चे को जन्‍म देने की ख्‍वाहिश में कश्‍मीर का केसर खाया। उन्‍होंने कहा, ‘मेरी पत्‍नी ने लिया, मेरी बहू ने लिया और मेरी पोती भी केसर का इस्‍तेमाल करेगी।’ मेजों की थपथपाहट के बीच वह बोले, ‘कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक भारत एक है। मैं कश्‍मीर से ताल्‍लुक रखता हूं और कश्‍मीर का भी मुझसे रिश्‍ता है।’

सांसद ने कहा, ‘कश्‍मीरी लोग बेहद अच्‍छे होते हैं। उनकी तमिलनाडु को लेकर चिंताएं असली हैं। वहीं तमिलनाडु के लोग भी एक खूबसूरत और शांतिपूर्ण कश्‍मीर चाहते हैं।’ उन्‍होंने सरकार से अपील की कि वे इस समस्‍या का पता लगाएं और उसे दूर करें। एआईएडीएमके के अन्‍य नेताओं की तरह नवनीतकृष्‍णा ने भी अपने पांच मिनट की स्‍पीच में ‘अम्‍मा’ यानी जयललिता का जिक्र किया और आखिर में उन्‍हें धन्‍यवाद भी दिया।