भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर लोगों से किए वादे नहीं पूरा करने का आरोप लगाया और मतदाताओं से अपना वोट उस पार्टी के लिए नहीं गंवाने का आह्वान किया जिसकी कोई नीति नहीं है।

शाह ने पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कृष्णातीरथ के एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘यह आम आदमी पार्टी दुनिया में सबसे विचित्र पार्टी है, वह जो कहती है, कभी नहीं करती। केजरीवाल ने एक भी वादा पूरा नहीं किया, लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने वाराणसी के लोगों से कहा था कि वह नहीं जीते तो भी वह वहां के लोगों की सेवा करेंगे।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आम चुनाव के आठ महीने गुजर गए लेकिन वह काशी में एक भी नजर नहीं आए और वाराणसी के लोग अब उन्हें ढूढ़ रहे हैं।’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘केजरीवाल अपनी 49 दिनों की सरकार में 2013 के चुनाव के बाद सरकार गठन के लिए कांग्रेस के साथ समझौता कर बेनकाब हो गए। उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के लिए इस्तीफा दिया।’’

शाह ने दावा किया, ‘‘उन्होंने पांच साल सरकार चलाने का वादा किया था क्या उन्होंने वादा पूरा किया? उन्होंने सीडब्ल्यूजी घोटाले के सिलसिले में शीला दीक्षित पर कार्रवाई का वादा किया था, क्या उन्होंने कोई कार्रवाई की? उन्होंने लोक दरबार का वादा किया लेकिन उन्हें अपने पहले ही दिन दरबार में छत पर चढ़ना पड़ा।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इस पार्टी की कोई नीति नहीं है, विदेश नीति या आर्थिक नीति पर कोई पकड़ नहीं है, कैसे महंगाई नियंत्रित की जाए, उसपर कोई पकड़ नहीं है। बस वह अशांति फैलाती है।’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘अपना वोट आप ऐसे दल पर मत बर्बाद कीजिए जिसके 350 से अधिक उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में अपनी जमानत गंवा बैठे थे।’’ उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा।