जेएनयू को लेकर मचे हंगामे को भाजपा के एक विधायक ने और बढ़ा दिया है। विधायक ने जेएनयू को ‘सेक्स और ड्रग्स’ का गढ़ बताया है। उनका कहना है कि विश्वविद्यालय परिसर में रोजाना 3,000 से ज्यादा कंडोम और 2,000 बोतल से ज्यादा शराब की खपत होती है। राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने आरोप लगाया है कि जेएनयू में पढ़ने वाले लोग ‘अवैध’ गतिविधियों में लिप्त हैं।
जेएनयू छात्रों के खिलाफ निकाले गए मार्च के दौरान विधायक ने कहा, ‘जेएनयू में रोजाना सिगरेट के 10,000 और बीड़ी के 4,000 जले हुए टुकड़े मिलते हैं। हड्डियों के छोटे-बड़े 50,000 टुकड़े, चिप्स-नमकीन के 2,000 पैकेट और 3,000 इस्तेमाल किए हुए कंडोम। वहां वे हमारी बहनों और बेटियों के साथ गलत करते हैं। वहां गर्भनिरोध के इस्तेमाल किए हुए 500 इंजेक्शन भी मिले हैं।’
आहूजा ने दावा किया कि परिसर में रोजाना शराब की 2,000 बोलतें और बीयर के 3,000 से ज्यादा कैन भी मिलते हैं। उन्होंने सवाल किया, ‘इन्हें कौन पीता है? अनुमान लगाएं। रात आठ बजे के बाद परिसर के भीतर छात्र नशा करते हैं। जेएनयू में पढ़ने वाले लोग बच्चे नहीं हैं, बल्कि उनमें से कई दो बच्चों के अभिभावक हैं। ये लोग दिन में शांति प्रदर्शन में हिस्सा लेते हैं और रात को अश्लील नाच करते हैं।’