दिल तो है दिल.. दिल का ऐतबार क्या किजे… जी हां, यहां आप भले यकीन नहीं करेंगे लेकिन सच यही है कि दिल हमारे शरीर के बाहर भी धड़क सकता है।

अहमदाबाद से करीब 40 किलोमीटर दूर छापरा गांव के 18 साल के अर्पित का दिल उसके जन्म से ही शरीर के बाहर है और आज भी अच्छे से धड़क रहा है।

लोग जब भी अर्पित से मिलते हैं उसका दिल धड़कते हुए देखने की मांग करते है। आज तक हमने साइंस में यही पढ़ा है कि दिल हमारे शरीर के अंदर होता है लेकिन अर्पित का दिल इस बात का गवाह है कि दिल बाहर भी हो सकता है और धड़क सकता है।

वहीं डॉक्टर्स की माने तो यह देश का पहला ऐसा मामला है। एक छोटे से गांव में किसान परिवार में जन्मे अर्पित ने अपने शारीरिक बनावट को लेकर पूरे मेडिकल जगत को हिला कर रख दिया है।

Also Read: पत्नी को किया KISS… और खो दी नौकरी

डॉक्टर दावा करते हैं कि आमतौर पर इस तरह के बच्चों कि मौत जन्म के कुछ समय बाद ही हो जाती है, लेकिन अर्पित बिल्कुल स्वस्थ्य है जो आश्चर्य में डालता है। दिल के शरीर से बाहर धड़कने के विकृत बनावट के बावजूद वो सामान्य व्यक्ति की तरह खेलता है और घर के सारे काम करता है।

अब इसे लोग चमत्कार कहे या अजीबो-गरीब का नाम दें, सच तो यही है कि दिल शरीर के बाहर भी धड़क सकता है।

लगातार ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्‍लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें