गायक जुबीन गर्ग का पिछले महीने सिंगापुर में निधन हो गया था, इस मामले की गुत्थी उलझती ही जा रही है, अब उनके चचेरे भाई और असम पुलिस के डीएसपी संदीपन गर्ग को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। बता दें कि यह पांचवीं गिरफ्तारी है।
अपराध जांच विभाग (CID) के विशेष पुलिस महानिदेशक मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। अब हम आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं कर रहे हैं।’’ सिंगापुर में गायक की मौत के मामले में पकड़े गए पुलिस अधिकारी से पिछले कुछ दिनों में कई बार पूछताछ की गई है। पुलिस उपाधीक्षक (DSP) और गायक के चचेरे भाई संदीपन गर्ग सिंगापुर में जुबिन के कथित तौर पर डूबने की घटना के दौरान उनके साथ मौजूद थे।
एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी टीम उसे यहां एक अदालत में ले गई है। हम पुलिस रिमांड की मांग करेंगे।’’ मामले के सिलसिले में पहले गिरफ्तार किए गए चार अन्य लोग अब पुलिस हिरासत में हैं। जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हो गई थी। वह श्यामकानु महंत और उनकी कंपनी द्वारा आयोजित नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए दक्षिण पूर्व एशियाई देश में गए थे।
इससे पहले ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत, गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और उनके बैंड के दो सदस्यों शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार किया गया था।
हादसे के वक्त आखिर हुआ क्या था?
जुबीन गर्ग का निधन सिंगापुर में 19 सितंबर को हुआ था। वे 20 सितंबर को होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए थे, वहां उन्होंने वाटर एडवेंचर एक्टिविटी में हिस्सा लिया था। दावा किया गया कि उनकी मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान एक हादसे में हुई थी।
गिरफ्तार बैंडमेट साथी सिंगर का दावा दिया गया जहर
भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, साथी सिंगर ज्योति गोस्वामी ने सिंगर के निधन के बाद यह दावा किया था कि जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और इवेंट ऑर्गनाइजर श्यामकनु महंत ने उन्हें जहर दिया औऱ वे दोनों इसे हादसा दिखाना चाहते थे। इसके अलावा ज्योति गोस्वामी ने दावा किया कि हम सभी 19 सितंबर को समुद्र में एक याट पर गए थे।
उन्होंने आगे बताया कि मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के कंट्रोल में लेने के बाद से ही याट खतरनाक तरीके से हिलने लगी थी, हम सभी के जान को खतरा था। दावा यह भी है कि शर्मा ने असम एसोसिएशन (सिंगापुर) के सदस्य और NRI तन्मॉय फुकन को ड्रिंक की व्यवस्था करने से मना कर दिया और खुद ही हम सभी को ड्रिंक्स देने की बात कही।
आगे यह दावा किया कि जब जुबीन को सांस लेने में परेशानी हो रही थी और वे डूबने वाले थे तब शर्मा को यह चिल्लाते हुए सुना गया कि ‘जाबो दे, जाबो दे’मतलब जाने दो, जाने दो। सबसे हैरानी वाला दावा यह था कि सिंगर ट्रेंड तैराक थे उन्होंने ही मुझे और शर्मा को तैरना सिखाया था तो उनका निधन डूबने से कैसे हो सकता है। आरोप लगाते हुए साथी सिंगर ने दावा किया कि शर्मा और महंत दोनों ने जुबीन को जहर दिया और फिर इसे छिपाने के लिए सिंगापुर को चुना। शर्मा ने मुझे यह भी कहा था कि मैं किसी के भी साथ याट के वीडियो शेयर न करूं।
अब आगे क्या होगा?
सिंगर जुबीन के मामले में अब तक राज्य में 10 लोगों के खिलाफ 60 से ज्यादा FIR दर्ज की गई हैं। इसके साथ ही गुवाहाटी में किए गए दूसरे पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट का इंतजार है। विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार और हमारे पास उपलब्ध हो जाएगी। मामले में स्पेशल DGP गुप्ता का कहना है कि हमें आरोपियों के खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं। इसलिए आगे जांच के लिए उनकी गिरफ्तारी जरूरी थी।
वहीं SIT सूत्रों के अनुसार, वीडियो में गोस्वामी और गर्ग करीब-करीह तैरते दिखाई दिए, जबकि अमृतप्रभा ने पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद किया था। फिलहाल मामले में जांच जारी है, देखना है आगे क्या जानकारी सामने आती है।