YouTuber Mridul Tiwari, Noida Lamborghini Accident News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार को एक शख्स ने लेम्बोर्गिनी कार से दो मजदूरों को कुचल दिया। हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार जिस गाड़ी से रविवार को हादसा हुआ था वो लोकप्रिय यूट्यूबर मृदुल तिवारी की है।
पुलिस ने मृदुल को पूछताछ के लिए बुलाया
रिपोर्ट के अनुसार पूरे मामले में पुलिस ने मृदुल को पूछताछ के लिए बुलाया है, क्योंकि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि रविवार शाम को घटना के समय कार के इस्तेमाल की परमिशन किसने दी थी। नोएडा के सेक्टर-94 में दो लोगों को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर दीपक को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।
यह भी पढ़ें – गोरखपुर : लोन चुकाने से बचने के लिए 4 महिलाओं ने बनवाया पति का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पूछे जाने पर उसने कथित तौर पर पूछा था कि क्या कोई मरा है। शुरुआती जांच के दौरान दीपक ने स्वीकार किया कि वो कार को टेस्ट ड्राइव के लिए ले जा रहा था और यह उसकी नहीं थी। जयपुर का रहने वाला आरोपी दीपक दिल्ली-एनसीआर इलाके में कार ब्रोकर का काम करता है।
यूट्यूब पर लगभग 19 मिलियन सब्सक्राइबर
रिपोर्ट के अनुसार जांच में पता चला है कि वो लग्जरी कार को टेस्ट ड्राइव के लिए ले गया था। अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या मृदुल, जो यूट्यूब पर लगभग 19 मिलियन सब्सक्राइबर वाला नोएडा का निवासी है, किसी भी तरह से इस घटना से जुड़ा है।
यह भी पढ़ें – ‘पत्नी के 3-4 प्रेमी, करा सकती है मेरी हत्या…’, हाथ में तख्ती लिए सड़क पर खड़ा हो गया पति, CM से सुरक्षा की लगाई गुहार
मृदुल तिवारी जो फनी कंटेंट बनाने हैं वो कार के बहुत शौकीन हैं। साल 2023 में एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने बताया था कि उसके पास 12 से ज्यादा कार हैं। इन कारों ऑडी, मर्सिडीज, बीएमडब्लू समेत नॉर्मल ब्रांड की भी कारें शामिल हैं।
उन्होंने बताया था कि वे जब यूट्यूबर नहीं थे तब से ही उन्हें कार का शौक था। सबसे पहले उन्होंने स्विफ्ट कार ली थी, उसके बाद थार, फॉर्चूनर, स्कॉर्पियो, इनोवा, जैगुआर, ऑडी, मर्सिडीज, बीएमडब्लू खरीदीं। आखिरकार उन्होंने लेम्बोर्गिनी खरीदी। उन्होंने किसी नंदू भाई का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने हमारे सारे शौक पूरे करवाए हैं। तभी तो हम ये काम (कटेंट क्रिएशन) भी नहीं करते थे, पैसे क्या होते हैं वो भी नहीं जानते थे।