बिहार के पटना में एक युवती की शादी के आठ दिन भी नहीं बीते थे कि दहेज के लालची लोगों ने उसकी जान ले ली। ससुराल वालों ने एक मोटरसाइकिल और दो लाख रुपए के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। युवती के पिता ने पति, ससुर, सास, जेठ, ननद और ननदोई के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। सभी लोग फरार हैं।
दोनों के बीच एक साल से था प्रेम संबंध : भोजपुर के बड़हरा थाने के काजीचक निवासी राज ईश्वर चौधरी की बेटी 21 वर्षीय रीना की शादी पटना के धनरुआ थाने के अतरपुरा गांव निवासी आकाश चौधरी से इसी साल धनतेरस पर हुई थी। दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध था। शादी के बाद आकाश रीना को अपने घर अतरपुरा लेकर चला आया। आरोप है कि शादी के अगले ही दिन से आकाश के पिता समेत अन्य लोगों ने रीना पर अपने मायके से दो लाख रुपए और एक मोटरसाइकिल मांगने के लिए दबाव बनाने लगे। उन्होंने धमकी दी कि नहीं लाने पर उसे घर में रहने नहीं दिया जाएगा। इस बीच दहेज में मांगी रकम व बाइक नहीं मिलने के बाद आकाश व उसके परिजन रीना को प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि शुक्रवार की सुबह रीना को उसके पति समेत अन्य आरोपितों ने गला दबाकर मार डाला
Hindi News Today, 03 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
दोनों के परिजन शादी से खफा थे : आकाश और रीना दोनों के परिजन इस शादी से खुश नहीं थे। मृतका रीना का पति आकाश पटना स्थित किसी नर्सिंग होम में काम करता है। एक वर्ष पूर्व रीना किसी बीमार परिचित को लेकर उस नर्सिंग होम में आई थी। वहीं उसकी मुलाकात आकाश से हुई। एक वर्ष तक प्रेम चला। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो धनतेरस पर दोनों ने शादी कर ली। शादी के दो दिन बाद ही रीना को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।
पिता ने पति समेत छह के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट : ग्रामीणों से रीना की हत्या की जानकारी पर पिता भोजपुर के बड़हरा थाने के काजीचक निवासी राजईश्वर चौधरी अतरपुरा पहुंचे। बाद में उन्होंने धनरुआ पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर थाने ले आई। शुक्रवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। इधर, रीना के पिता ने मामले में उसके पति अतरपुरा निवासी आकाश कुमार, उसके पिता अर्जुन चौधरी, मां एवं जेठ विकास चौधरी के अलावा बहन नीतू देवी और बहनोई राजधन चौधरी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
