एक युवक ने पहले अपने गर्लफ्रेंड की हत्‍या कर दी। फिर उसकी डेड बॉडी की तस्‍वीर अपने व्हाट्सएप के स्‍टेटस में लगा दी। यह घटना शुक्रवार की है। लड़की नर्सिंग की छात्रा थी। जब लड़की के दोस्‍तों ने यह तस्‍वीर देखी तो उन्‍होंने क्रोमपेट पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने इलाके के सभी लॉज और होटलों की तलाशी ली। क्रोमपेट में सीएलसी वर्क्‍स रोड पर स्थिति एक होटल में शव मिला। होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि केरल के कोल्‍लम के रहने वाले 20 वर्षीय फौसिया और 20 साल के ही आशिक ने सुबह 10.30 बजे चेक इन किया था।

पुलिस ने इलाके में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की और आशिक के पास के एक होटल से काबू कर लिया। पुलिस ने कहा कि दोनों पांच साल से रिलेशनशिप में थे और उन्‍होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। किशोरावस्‍था में उनके एक बच्‍चा था और उन्‍होंने बच्‍चे को चिकमंगलूर में गोद लेने के लिए दे दिया था। फौसिया क्रोमपेट के एक कॉलेज में नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और न्‍यू कॉलोनी के एक हॉस्‍टल में रहती थी। वह पिछले तीन दिनों से कॉलेज नहीं गई थी।

पुलिस ने कहा कि कपल के होटल में चेक इन करने के तुरंत बाद दोनों की आपस में बहस हो गई। फौसिया ने आशिक से उसके फोन में मौजूद उसकी और अन्‍य महिला की तस्‍वीरों के बारे में सवाल किया। पुलिस ने कहा कि आशिक ने फौसिया को पहले मारापीटा और फिर अपनी टी – शर्ट से उसकी गला घोंटकर हत्‍या कर दी। इसके बाद उसने उसके शव की तस्‍वीर को अपने व्हाट्सएप स्‍टेटस के रूप में अपलोड किया। कॉलेज में फौसिया के कुछ दोस्‍तों के पास आशिक का नम्‍बर था। उन्‍होंने शाम पांच बजे के आसपास यह देखा और पुलिस को फोन किया।

यह कपल दो साल पहले अलग हो गया था। फौसिया को उसके कई अन्‍य महिलाओं के साथ संबंधों के बारे में पता चला था। उसने केरल पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उस पर पॉक्‍सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। जेल से बाहर आने के तुरंत बाद उसने माफी मांगी और समझौता कर लिया। इसके बाद से वह लगातार उससे मिलने आता रहा। फौसिया के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए क्रोमपेट सरकारी अस्‍पताल भेजा गया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक की हत्‍या का कोई और मकसद तो नहीं था।