हरियाणा के सोनीपत में 12 साल के एक बच्चे की उसके रेसलिंग कोच ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज घटना सोनीपत जिले के पालड़ी कलां गांव में रविवार (30 जून) को देर शाम हुई। घटना तब हुई जब बच्चा घर की छत पर अपनी बहन के साथ सो रहा था। माना जा रहा है कि आरोपी सोम प्रकाश भारद्वाज ने खुद को कोच के रूप में बरकरार नहीं रखे जाने के फैसले के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। बता दें कि इस घटना के बाद सोम प्रकाश के खिलाफ मर्डर और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
दादरी गया था कुश्ती सीखनेः पुलिस के मुताबिक बच्चा फरवरी 2018 से ही सोम प्रकाश से कुश्ती सीख रहा था। इसके लिए दादरी में उसकी मां और भाई भी साथ रह रहे थे। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक जून के पहले हफ्ते में छात्र दादरी से अपने घर लौटा और उसने परिजनों से कह दिया कि वह सोम प्रकाश से ट्रेनिंग नहीं लेना चाहता। शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि मृतक के भाई का सोम प्रकाश से विवाद हुआ था, जिसके बाद वह उसे वापस ले आया।
परिजनों पर दबाव बनाने गया था कोचः रविवार (30 जून) को सोम प्रकाश बच्चे के घर गया और परिजनों पर उसे फिर से कोचिंग पर भेजने के लिए दबाव बनाया। देर शाम वह एक बार फिर बच्चे के घर गया और छत पर पहुंच गया। वहां पर उसने बच्चे को गोली मारी और भाग निकला। एसएचओ ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, ‘हमने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भेजी है। शव परीक्षण के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।’