देश की राजधानी दिल्ली में आपसी झगड़े में एक बेटी ने रॉड से पीट-पीटकर मां की जान ले ली। मामला पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) स्थित हरि नगर (Hari Nagar) इलाके का है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद महिला दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन (Delhi Cantt Railway Station) के पास चली गई। उसके सिर पर भी खून लगा था, जब पुलिस ने उसे इस हालत में देखा और पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल लिया। मृतक महिला की पहचान 81 वर्षीय संतोष बग्गा के रूप में हुई। आरोपी महिला बिजली कंपनी बीएसईएस (BSES) में जॉब करती है।

खून से लथपथ था घरः महिला ने पुलिस को बताया कि उसने लोहे की रॉड से मां की इतनी पिटाई की कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को उसकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ लेकिन जब पूछताछ के आधार पर घटनास्थल पर पहुंची तो चौंक गई। मौका-ए-वारदात पर खून ही खून फैला हुआ था। पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहींः मां-बेटी हरि नगर एफ-पॉकेट में बने फ्लैट में रहती थी। शनिवार (2 नवंबर) को दोनों के बीच देर रात झगड़ा हुआ था। इसी की बाद उसने वारदात को अंजाम दिया। हालांकि अभी झगड़े की वजह साफ नहीं हो पाई है। आरोपी महिला का नाम नीरू बग्गा (47) है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही।

https://youtu.be/kJAcULNvRqA

Hindi News Today, 04 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

वारदात से हर कोई हैरानः मां-बेटी के झगड़े में अंजाम दी गई इस वारदात से हर कोई हैरान है। पड़ोसियों को यकीन ही नहीं हो रहा कि नीरू इस तरह की हरकत को अंजाम दे सकती है। फिलहाल यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।