हॉरर फिल्में देखने की शौकीन इस महिला ने बड़ी ही भयानक तरीके से अपनी मां की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस महिला ने पहले बड़ी ही बेरहमी से अपनी मां का सिर धड़ से अलग किया और फिर उनकी गर्दन पर चाकू से 100 बार हमले किये। हत्या के बाद महिला ने अपनी मां की आंख, नाक औऱ जीभ भी निकाल लिये। इस वीभत्स हत्याकांड को सिडनी के एक घर में 20 जुलाई, 2020 को अंजाम दिया गया।

‘The Victor Harbor Times’ ने इस मामले की सुनवाई के दौरान 27 साल की इस महिला Jessica Camilleri को हत्या का दोषी नहीं माना। ज्यूरी ने माना की अपनी मां Rita Camilleri की हत्या के वक्त उसकी बेटी की मानसिक स्थिति बेहतर नहीं थी।

इस हत्याकांड के बाद मनोवैज्ञानिकों ने जांच के बाद पाया कि हमले के वक्त Jessica Camilleri दीमागी बीमारी से जूझ रही थी। मनोवैज्ञानिकों ने जांच में पाया कि आरोपी महिला Intellectual Disability और Autism Spectrum Disorder से ग्रसित थी। इस बीमारी से ग्रसित होने की वजह से यह महिला हॉरर फिल्में देखकर उससे प्रभावित हो जाती थी।

इस भयानक हत्याकांड की जांच के दौरान पता चला कि 57 साल की अपनी मां की हत्या के बाद Jessica Camilleri उनका कटा हुआ सिर लेकिन पड़ोसी के घर जाने लगी। लेकिन सिर उसके हाथ से छूट कर जमीन पर गिर गया। शुरू में जेसिका ने पुलिस से कहा था कि उसने अपनी मां की हत्या आत्मरक्षा में की है। हालांकि बाद में महिला ने जांचकर्ताओं के सामने हत्या की बात कबूल कर ली है।

जेसिका से पूछताछ करने वाले अधिकारियों का कहना है कि वो अपनी मां को बाल से पकड़ कर कॉरिडोर से घसीटते हुए रसोईघर तक ले गई। इसके बाद उसने चाकू निकाल लिया औऱ उसपर हमले शुरू कर दिये।

अदालत में जेसिका के वकील Attorney, Nathan Steel, ने कहा कि हत्या के वक्त उसने अपने ऊपर कंट्रोल खो दिया था। मामले की सुनवाई के दौरान जज Helen Wilson ने ज्यूरी के सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने इसे एक मुश्किल ट्रायल बताया। अदालत ने माना है कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस मामले में 17 फरवरी 2021 को सजा सुनाई जाएगी।