कुछ दिनों पहले गुजरात कैडर के IAS अधिकारी पर शादी कर धोखा देने का आरोप लगाने वाली महिला ने अब DNA जांच कराने की मांग उठाई है। महिला ने दावा किया है कि उसकी 8 महीने की बेटी का DNA टेस्ट कराया जाए जिससे यह साबित हो जाएगा कि IAS गौरव दाहिया ही उसके बायोलॉजिकल पिता हैं।
इस महिला ने गांधीनगर में जाकर डीजीपी शिवानंद झा और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लीलाबेन अनकोलिया से मुलाकात की है। यहां आपको बता दें कि इस मामले में राज्य सरकार ने 2010 के आईएएस अधिकारी को बीते 14 अगस्त को सस्पेंड कर दिया था। इस महिला ने दावा किया है कि गौरव दाहिया ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना उनसे शादी की थी। इस महिला ने इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से मिलने की बात भी कही है।
महिला ने बताया कि ‘मैंने डीजीपी से इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है। मैंने लीलाबेन से भी मुलाकात की है और गौरव के साथ अपनी शादी से संबंधित कुछ सूबत भी दिये हैं। मैंने आयोग से मांग की है कि वो DNA जांच की अनुमति प्रदान करे ताकि साबित हो सके कि यह बच्ची आईएएस अधिकारी की ही है। मैं पत्नी और महिला के तौर पर अपना कानूनी हक पाना चाहती हूं।’
इधर महिला से मुलाकात के बाद अनकोलिया ने कहा कि आयोग दाहिया पर लगे आरोपों को देखेगी और इसकी जांच कराएगी। अब इस मामले में महिला की तरफ से आग्रह पत्र मिलने के बाद गांधीनगर पुलिस अलग से इसकी जांच कर रही है। महिला ने अपने एप्लिकेशन में दावा किया है कि गौरव दाहिया ने उससे फरवरी 2018 में शादी थी और उस वक्त उन्होंने उसे अपनी पहली शादी को लेकर अंधेरे में रखा।
बता दें कि पिछले महीने मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने दिल्ली की रहने वाली इस महिला के आरोपों की जांच के लिए जांच कमेटी बनाने की बात कही थी। दाहिया ने हाल ही में उनके खिलाफ हो रही जांच को लेकर गुजरात हाईकोर्ट का रुख भी किया था।
[bc_video video_id=”5804333292001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इससे अलग दाहिया ने पिछले महीने पुलिस के पास अपना एक एप्लिकेशन दिया था और कहा था कि उन्हें हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि महिला ने शादी की तस्वीरों से छेड़छाड़ की है और यह सब पैसों के लिए किया गया है। बहरहाल अब इस मामले में पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। (और…CRIME NEWS)

