ब्रिटेन से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को अपने पड़ोस से किसी महिला के चिल्लाने की आवाज आ रही थी। उसे लगा कि किसी महिला के साथ जुर्म हो रहा है। हो सकता है कि वह किसी मुसीबत हो या फिर वह घरेलू हिंसा की शिकार है। शख्स ने महिला की मदद करनी चाही। वह पड़ोसी होने का अपना फर्ज निभा रहा था। वह काफी मददगार स्वभाव का था। उससे महिला की चीखें सुनी नहीं गईं। उसने महिला की मदद करने की ठानी और फौरन पुलिस को फोन लगा दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने फौरन घटना स्थल पर कैनवे द्वीप में स्टीव वुड के घर पर तीन टीम भेज दी। घटना 11 जुलाई की है।
पुलिस मौके पर पहुंची और उस घर के दरवाजे को खटखटाया जहां से महिला के चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। इसके बाद घर के मालिक ने दरवाजा खोला। हालांकि सामने का दृश्य देखकर वे हैरान रह गए। उन्होंने पाया कि चिल्लाने वाली महिला असल में तोता है। मतलब वह तोता ही महिला की आवाज में चिल्ला रहा था।
असल में वह तोता शोर करता रहता है। वह बोलने वाला तोता है। पुलिस को जब पूरी बात की जानकारी मिली तो वे हंसने लगे। वहीं घर का मालिक शॉक्ड रह गया मगर उसने पड़ोसी की तारीफ की। उसने कहा कि पड़ोसी सिर्फ अपना फर्ज निभा रहे थे।
21 साल के पक्षियों को पाल रहे हैं वुड
दरअसल, कैनवे द्वीप स्थित घर के मालिक का नाम स्टीव वुड्स है। वे 21 सालों से पक्षियों को पाल रहे हैं। उन्हें पक्षियों को पालने का शौक है। फिलहाल उनके पास बुग्गीज़, नीले और सुनहरे मकोय, एक हैन मकोय, दो अमेज़ॅन तोते, आठ भारतीय रिंगनेक और हरे पंखों वाले मकोय सहित अन्य पक्षियां हैं। वुड ने बीबीसी को बताया कि पक्षी सुबह के समय पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं औऱ शोर मचाते हैं। उनमें से एक तोता जिसका नाम फ्रेडी है वह उस दिन वह ज्यादा चिल्ला रहा था।
वुड को जब पूरी बात पता चली तो वे हैरान रह गए और सोचने लगे कि मुझे लगा मैंने ऐसा क्या कर दिया कि मेरे घर पुलिस आ गई। उन्होंने तो मुस्कुराते हुए दरवाजा खोला था। पुलिस वालों ने जब कहा कि हमें आरोपी मिल गया है तो हैरत में पड़ गए थे। उन्होंने पुलिस से पूछा कि मैंने क्या किया? इस पर पुलिस ने उनसे कहा कि हमें खबर मिली है कि तुम्हारे घर से किसी महिला के रोने की आवाज आ रही है। हम चेक करने आए हैं कि यहां सबकुछ सही है या नहीं? इसके बाद पुलिस ने खुद देखा कि असल में रोने वाली महिला एक तोता है। इस पर पक्षियों को पालने वाले वुड ने कहा कि कोई बात नहीं, पुलिस ने और फोन करने वाले ने सही काम किया है।