लड़की को ‘मोटी’ कह कर चिढ़ाया तो उसका गुस्सा इस कदर सातवें आसमान पर चढ़ गया कि उसने कैंची से गोद कर अपने बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी। यह मामला चीन का है। जानकारी के मुताबिक सेंट्रल चीन के हुमबाडिया की सड़कों पर यह कपल घूम रहा था।
इस दौरान लड़की ने खाने के लिए आईसक्रीम लेने की बात अपने बॉयफ्रेंड से कही। लड़की की बात सुनकर उसके बॉयफ्रेंड ने उससे कहा कि वो काफी मोटी हो गई है और उसे आईसक्रीम नहीं खरीदना चाहिए। इस बात को लेकर सड़क पर ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
बॉयफ्रेंड द्वारा मोटी कहा जाना लड़की को बिल्कुल ही नागवार गुजरा। गुस्साई लड़की पास स्थित एक दुकान पहुंची और उसने वहां से कैंची खरीद लिया। और फिर उसने इसी कैंची से अपने बॉयफ्रेंड को गोद डाला।
सड़क पर लड़की के इस हमले को देख सभी लोग दंग रह गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लड़की का बॉयफ्रेंड लहूलुहान होकर सड़क पर गिरा हुआ था और लड़की उसके पास में ही खड़ी थी।
आनन-फानन में सड़क पर मौजूद लोगों ने लड़के को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन इलाज के दौरान लड़के की मौत हो गई।
यह घटना बीते बुधवार (14 अगस्त, 2019) की है। इधर इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की के खिलाफ कानूनी के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है।
आपको याद दिला दें कि इससे पहले इसी साल मार्च के महीने में दिल्ली से भी एक ऐसा मामला सामने आया था। यहां एक 28 साल के युवक ने अपने भाई की इसलिए हत्या कर दी थी क्योंकि वो उसे ‘मोटा’ कहकर चिढ़ाता था। उस वक्त चाकू से गोदकर ही उसकी हत्या की गई थी।
[bc_video video_id=”5802412509001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इस मामले में मृतक आरिफ के हत्यारे भाई ने सच को छिपाने की भी कोशिश की थी लेकिन पुलिस की जांच में मामला बेपर्दा हो गया था। (और…CRIME NEWS)

