‘मैं एक शैतान हूं…मुझे प्रेग्नेंट महिलाओं को मारने में मजा आता है…मैंने अपने भाई को भी मारा है।’ लोगों को तड़पा-तड़पा कर मौत देने वाली इस महिला की पहचान एक बड़े ड्रग्स माफिया के तौर पर है। कोलंबिया की रहने वाली महिला ड्रग माफिया ने Channel 5 के एक शो ‘Drugs For Fun’ के लिए ड्रग्स माफियाओं की जिंदगी पर खुल कर बातचीत की। ‘Drugs For Fun’ शो की होस्ट भी एक महिला ही थीं जो पहले खुद भी ड्रग्स लेती थीं और बाद में उन्होंने इसकी लत छोड़ दी थी।
इस महिला ने साक्षात्कार के दौरान बताया कि अभी 8 दिन पहले ही उसने एक युवक को काट कर नदी में इसलिए फेंक दिया क्योंकि उसने उसके हुक्म पर किसी की हत्या करने से मना कर दिया था। साक्षात्कार के दौरान इस खतरनाक ड्रग्स माफिया ने अपने चेहरे को ढक लिया था। कोलंबिया में माफियाओं की जिंदगी पर बातचीत करते हुए इस महिला ने साक्षात्कार के दौरान कहा कि वो जरायम की दुनिया में इसलिए आई क्योंकि ‘मारो या मर जाओ।’
उसने कहा कि मुझे पैसे लेकर हत्याएं करना पसंद है। ‘मैं पागलपन से प्यार करती हूं…हालांकि ऐसा बचपन से नहीं है लेकिन जब मैं 15 साल की थी तब से मैं यह सब अपने आसपास होते हुए देख रही हूं।’ होस्ट ने जब महिला से पूछा कि उसने अंतिम बार किसे मारा..? इस सवाल का जवाब देते हुए उसने कहा कि ‘8 दिन पहले पहले मैंने एक युवक को मारा फिर उसे काट कर थैले पर भर नदी में फेंक दिया…अब वो कभी नजर नहीं आएगा…क्योंकि उसने मेरा हुक्म नहीं माना था।’
महिला ने बताया कि अपनी जान बचाने के लिए उसने अपने चचेरे भाई की भी हत्या कर दी थी। उसने Medellín में ड्रग माफियाओं के बीच होने वाली लड़ाइयों को बेहद भयानक बताया। इस ‘शैतान’ ने कहा कि मैं यह तब तक करती रहूंगी तब तक मेरी हत्या नहीं हो जाती…पीछे हटने का अब कोई सवाल नहीं है।
आपको बता दें कि इस शो के तहत ब्रिटेन के रहने वाले 4 लोग अलग-अलग जगहों पर जाकर ड्रग्स माफियाओं से मिलकर उनकी जिदंगी के बारे में बातचीत करते हैं। यह लोग स्थानीय किसानों और अथॉरिटी से भी मिलते हैं। इस शो के जरिए बताया गया है कि यहां कई बच्चों को अपराध की दुनिया में जबरदस्ती ढकेला जाता है। जो बच्चे ज्वायन नहीं करते उनका सेक्स के लिए ट्रैफिकिंग किया जाता है।
https://www.youtube.com/watch?v=fh4XGQWds9g
बता दें कि Channel 5 पर यह शो रात 9 बजे प्रसारित किया जाता है। हाल ही में इस शो को चैनल पर ऑन एयर किया गया है। (और…CRIME NEWS)

