15 साल से वो दोनों पति-पत्नी की तरह ही रहते थे। लड़की जब महज 13 साल की थी तब उसने अपना घर-बार छोड़ दिया। छत्तीसगढ़ के दुर्ग की रहने वाली इस लड़की की मुलाकात उस वक्त दिल्ली में राजेश नाम के एक शख्स से हुई। पेशे से राजमिस्त्री राजेश बिहार के छपरा का रहने वाला था। उस वक्त कच्ची उम्र में ही इस लड़की को राजेश से प्यार हो गया और वो उसी के साथ रहने लगी। इस लड़की के प्यार में पड़कर राजेश ने भी अपने परिवार वालों को छोड़ दिया। हालांकि राजेश ने इस लड़की से विवाह तो नहीं किया लेकिन दोनों लिव इन रिलेशशिप में रहने लगे। अब सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्या हुआ इस रिलेशनशिप का अंजाम एक भयानक मोड़ पर खत्म हुआ? 15 साल तक सबकुछ ठीक रहने के बाद ऐसा क्या बिगड़ गया कि प्यार का रिश्ता खूनी दुश्मनी में तब्दील हो गया। एक लव स्टोरी जिस कदर नफरत और फिर एक भयानक साजिश के मोड़ तक पहुंच गई उसे जानकर आप दंग रह जाएंगे।

राजेश अपनी पार्टनर अनिता (बदला हुआ नाम) के साथ दिल्ली के स्वरुप नगर की अमृत बिहार कॉलोनी में रहता था। इन्हें आठ साल का एक बेटा भी था। लेकिन इसी साल 11 फरवरी को 55 साल का राजेश रहस्यमयी परिस्थितियों में अचानक गायब हो गया। इलाके के लोगों और अपने बेटे को अनिता ने उस वक्त बताया कि राजेश नौकरी करने के लिए पानी के जहाज से बाहर गए हैं। फरवरी में ही पुलिस ने भलस्वा डेयरी में एक कटा सिर बरामद किया था लेकिन पुलिस इस शव की शिनाख्त नहीं कर सकी थी। इधर अनिता के पड़ोस में रहने वाले लोगों को अनिता की जीवनशैली और उसकी हरकतों पर धीरे-धीरे शक होने लगा था। दरअसल पति के नहीं होने पर अनिता एक खुशहाल जिंदगी गुजार रही थी।

आए दिन शादियों में जाना, बाहर से खाना मंगवाना, घर में आर्थिक तंगी के बावजूद फ्रिज खरीद कर लाना, नया केबल कनेक्शन लेना इत्यादि कई बातें अनिता के पड़ोसियों को बड़ी अजीब लगती थी क्योंकि अनिता के पति की माली हालत ठीक नहीं थी और राजेश को उसकी पार्टनर का कही आना-जाना और किसी से बात करना भी पसंद नहीं था। पड़ोसियों को जो बात सबसे अजीब लगती थी वो ये कि अनिता पहले हमेशा साड़ी पहनती थी लेकिन अब वो सलवार-कुर्ता पहनने लगी थी और पड़ोसियों को यह मालूम था कि राजेश, अनिता को सलवार-कुर्ता पहनने के लिए हमेशा मना करता था। हालांकि इन सभी बातों को लेकर पड़ोसियों को अभी अनिता पर सिर्फ शक था।

[bc_video video_id=”5802412509001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

20 मार्च, 2019 को जब अनिता के मकान मालिक उससे किराया वसूलने पहुंचे तो उसने मकान मालिक को ना सिर्फ घर के अंदर आने से रोका बल्कि घर के पीछे खाली पड़ी जगह पर भी जाने से रोका। मकान मालिक ने घर के इस हिस्से में जब ताजा मिट्टी और ईंटें पड़ी देखी तो उन्हें यह बात भी बड़ी अजीब लगी। मकान मालिक ने ईंट और मिट्टी के बारे में पड़ोसियों से थोड़ी बहुत पूछताछ के बाद किसी अनहोनी की आशंका से घबराकर घर में पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने जब घर में मिट्टी और ईंटें देखी तो उसने तुरंत उसकी खुदाई शुरू करवाई और थोड़ी ही खुदाई के बाद जो चीजें मिलीं उसे देखकर पुलिस वालों के होश फाख्ता हो गए। जमीन के अंदर कई टुकड़ों में दफ्न मानव अंग मिले।

अब पुलिस ने कड़ाई के साथ अनिता से पूछताछ शुरू की। इसके बाद अनिता ने पुलिस के सामने हैरान करने वाले खुलासे किए। 33 साल की अनिता ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ सालों से राजेश के साथ उसके रिश्ते अच्छे नहीं रह गए थे। राजेश ने उसपर कई पाबंदियां लगा रखी थी, यहां तक कि वो उसे सलवार-कुर्ता भी नहीं पहनने देता था और अक्सर उसकी पिटाई करता था। 11 फरवरी को भी राजेश ने अनिता की पिटाई की थी और उसपर ठंडा पानी डाल दिया था। कई सालों से अपने पार्टनर की हरकतों को झेल रही अनिता ने इस दिन राजेश को रात के वक्त खाने में काफी मात्रा में नींद की गोलियां खिला दी। जब राजेश गहरी नींद में सो गया तब अनिता ने धारदार चाकू से राजेश का सिर धड़ से अलग किया और उसके शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े कर उसे घर में ही दफ्ना दिया। अनिता ने राजेश के सिर को दूर ले जाकर फेंक दिया। अनिता के इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस ने फौरन उसे गिरफ्तार कर लिया। (और…CRIME NEWS)