Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के धार शहर के एक रिहायशी इलाके में बुधवार सुबह एक सिरफिरे युवक ने सरेआम एक युवती को गोली मार कर उसकी जान ले ली। सिरफिरा युवक वर्षों से 22 साल की युवती पूजा का पीछा कर रहा था और शादी के नाम पर उसका उत्पीड़न कर रहा था। पूजा लगातार उसके प्रपोजल को ठुकरा रही थी। उसने सिरफिरे युवक दीपक राठौड़ के खिलाफ शिकायत भी की थी। इससे नाराज यवक ने युवती को सरेआम गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

दो साल से कर रहा था पीछा, शादी के लिए बना रहा था दबाव

पुलिस ने कहा कि संदिग्ध दीपक राठौड़ शादी के लिए दो सालों से पूजा का पीछा कर रहा था। पूजा बार-बार उसे ठुकरा रही थी। उसके मना करने के बावजूद वह पूजा का पीछा नहीं छोड़ रहा था और उसे तरह-तरह से तंग करने की कोशिश करता रहता था। धार के पास ब्रह्मकुंड इलाके में अपनी मां और दो बहनों के साथ रहने वाली पूजा एक रेस्तरां में काम करती थीं। बुधवार को काम पर जाने के दौरान ही दीपक राठौड़ ने उसको रोका और दिन दहाड़े गोली मार दी।

पूजा की मौके पर ही मौत, चश्मदीदों ने पुलिस को बुलाया

मामले की जांच कर रही पुलिस अधिकारी के मुताबिक पूजा की मौके पर ही मौत हो गई। चश्मदीदों की ओर से सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस टीम ने लाश को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि दीपक राठौड़ दो साल से लगातार पूजा का पीछा कर रहा था। पूजा ने उसके खिलाफ अदालत में शिकायत दर्ज की थी। पुलिस के मुताबिक, दीपक राठौड़ ने पूजा के परिवार और दोस्तों को भी धमकी दी थी।

पुलिस पर की फायरिंग, जवाब में राठौड़ के पैर में लगी गोली

पूजा की हत्या के आरोपी दीपक राठौड़ की तलाश में पुलिस ने ब्रह्मकुंड स्थित उसके घर पर दबिश दी। पुलिस की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए राठौड़ ने ओपन फायरिंग शुरू कर दी। उसकी गोली से एक पुलिसकर्मी के घायल होने के बाद पुलिस ने जवाबी गोली चलाई जो राठौड़ के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

Reewa, MP: लड़की पर थप्पड़ बरसाने वाले Pankaj Tripathi के घर पर चला Bulldozer | Video

पुलिस ने आरोपी का घर तोड़ा, पूजा के समुदाय वालों का प्रदर्शन

पुलिस ने इसके बाद आरोपी दीपक राठौड़ के घर को भी ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने उसके घर को सार्वजनिक भूमि पर अवैध अतिक्रमण बताया था। इस दौरान नगरपालिका के अधिकारी ऑपरेशन में शामिल हुए और कई अनधिकृत ढांचे के क्षेत्र को साफ कर दिया गया। पूजा की हत्या से शहर में समुदायिक आक्रोश भी फैल गया है। पूजा के समुदाय वालों ने पुलिस और प्रशासन से उसके लिए न्याय और दीपक राठौड़ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।